भगवान बाहुबली स्वर्ण जयंती महोत्सव में हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा, 1008 कलशों से महामस्ताभिषेक

admin

कौन बनेगा दिल्ली का मुख्यमंत्री? BJP के इस विधायक ने बता दिया सबकुछ

Agency:News18 Uttar PradeshLast Updated:February 18, 2025, 14:02 ISTआगरा के 937 वर्ष प्राचीन मोती कटरा स्थित भगवान बाहुबली जिनालय में स्वर्ण जयंती महोत्सव धूमधाम से संपन्न हुआ. हजारों श्रद्धालुओं ने भक्ति के साथ महामस्ताभिषेक में भाग लिया.X

भगवान बाहुबलीहाइलाइट्सभगवान बाहुबली जिनालय में स्वर्ण जयंती महोत्सव संपन्न हुआहजारों श्रद्धालुओं ने महामस्ताभिषेक में भाग लियाहेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा और जयकारों से गूंजा परिसरआगरा: 937 वर्ष प्राचीन मोती कटरा स्थित भगवान बाहुबली जिनालय में स्वर्ण जयंती महोत्सव (महामस्ताभिषेक) श्रद्धा और भक्ति के साथ धूमधाम से संपन्न हुआ. मंदिर परिसर को रंग-बिरंगे पुष्पों और झिलमिलाती रोशनी से भव्य रूप से सजाया गया था. हजारों श्रद्धालु भगवान बाहुबली के दर्शन और अभिषेक के लिए उमड़े और पूरे दिन भक्ति के रंग में डूबे रहे. भगवान बाहुबली की प्रतिमा पर 1008 कलशों से जलाभिषेक किया गया.

महामस्ताभिषेक का शुभारंभइस पावन अवसर पर मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद नवीन जैन ने मेडिटेशन गुरु उपाध्याय, विहसंत सागर मुनिराज एवं मुनि विश्वसाम्य सागर जी महाराज ससंघ के सानिध्य में मुख्य शांतिधारा के साथ महामस्ताभिषेक का शुभारंभ किया.

हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा, जयकारों से गूंजा परिसरमहामस्ताभिषेक के दौरान श्रद्धालुओं ने केसरिया वस्त्र धारण कर विधिवत पूजन-अर्चन किया. इसके बाद जब हेलीकॉप्टर से मंदिर परिसर पर पुष्पवर्षा शुरू हुई, तो श्रद्धालुओं में हर्ष और उल्लास की लहर दौड़ गई. एक कुंतल पुष्पों की वर्षा से पूरा परिसर भगवान बाहुबली के जयकारों से गूंज उठा. हेलीकॉप्टर से प्रद्युम्न, रोहित अहिंसा और मिलिंद ने 10 से अधिक राउंड लगाते हुए श्रद्धालुओं पर पुष्पवर्षा की.

श्रद्धा और रोशनी से जगमगाया जिनालय937 वर्ष प्राचीन जिनालय में भगवान बाहुबली की प्रतिमा के 50वें स्थापना दिवस (स्वर्ण जयंती) के अवसर पर पूरे मंदिर परिसर को सतरंगी पुष्पों और झिलमिलाती रोशनी से सजाया गया. भोर से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा और दिनभर भक्तगण दर्शन के लिए उमड़ते रहे. इस भव्य आयोजन ने भक्तों के हृदय में श्रद्धा और भक्ति का संचार किया, जिससे संपूर्ण वातावरण पवित्र और भाव-विभोर हो गया.
Location :Agra,Uttar PradeshFirst Published :February 18, 2025, 13:49 ISThomeuttar-pradeshभगवान बाहुबली स्वर्ण जयंती महोत्सव में हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा

Source link