These 5 explosive players will become game changers in ICC Champions Trophy 2025 Sixer King Century Master | चैंपियंस ट्रॉफी में गेमचेंजर बनेंगे ये 5 विस्फोटक खिलाड़ी, कोई सिक्सर किंग तो कोई सेंचुरी मास्टर

admin

These 5 explosive players will become game changers in ICC Champions Trophy 2025 Sixer King Century Master | चैंपियंस ट्रॉफी में गेमचेंजर बनेंगे ये 5 विस्फोटक खिलाड़ी, कोई सिक्सर किंग तो कोई सेंचुरी मास्टर



ICC Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी के शुरू होने में अब 24 घंटे से भी कम समय बाकी है. दुनिया की आठ टॉप टीमें इस टूर्नामेंट को जीतने के लिए मैदान में उतरेंगी. पाकिस्तान करीब 30 साल बाद किसी आईसीसी इवेंट की मेजबानी कर रहा है. वह टूर्नामेंट के ओपनिंग मैच में न्यूजीलैंड का सामना कराची में बुधवार (19 फरवरी) को करेगा. पाकिस्तान मेजबान होने के साथ-साथ डिफेंडिंग चैंपियन भी है. वह 2017 में भारत को हराकर चैंपियन बना था. इस बार उसके आयोजन को भारत ने थोड़ा फीका कर दिया. बीसीसीआई ने सुरक्षा चिंताओं के कारण अपनी टीम को वहां भेजने से मना कर दिया. टीम इंडिया के सारे मैच दुबई में ही होंगे. चैंपियंस ट्रॉफी में दुनिया के एक से बढ़कर एक क्रिकेटर मैदान पर दिखेंगे. विराट कोहली, रोहित शर्मा, जो रूट, स्टीव स्मिथ और केन विलियम्सन जैसे दिग्गज खेलेंगे. वहीं, कुछ ऐसे भी क्रिकेटर हैं जो अपनी-अपनी टीमों के लिए महत्वपूर्ण साबित हो सकते हैं. 
हम आपको उन 5 खिलाड़ियों के बारे में बता रहे हैं जो इस चैंपियंस ट्रॉफी में गेमचेंजर साबित हो सकते हैं.
ट्रेविस हेड: पिछले कुछ साल ऑस्ट्रेलिया के इस बल्लेबाज के लिए सपने की तरह रहे हैं और आदर्श रूप से वह कभी नहीं चाहेंगे कि यह खत्म हो. उन्होंने पिछले कुछ समय से नॉक आउट मुकाबलों में भारत को काफी परेशान किया है. पाकिस्तान की बल्लेबाजी की अनुकूल पिचों पर हेड एक बार फिर गेंदबाजी आक्रमण को तहस-नहस करने के लिए तैयार हैं. भारतीय प्रशंसकों को अब भी 19 नवंबर, 2023 (विश्व कप फाइनल) का दर्द सालता है और हेड में विपक्षी टीमों का दिल दुखाने की क्षमता है.
ये भी पढ़ें: ​पाकिस्तान की घोर बेइज्जती, अपने ही विकेटकीपर ने दिखाई औकात, कहा- चल जाए तो चांद तक…
डेवोन कॉन्वे: न्यूजीलैंड के कॉन्वे का वनडे करियर छोटा है जिसमें उन्होंने केवल 33 मैच खेले हैं लेकिन इतने कम समय में ही उन्होंने दिखा दिया है कि वे अपनी इच्छानुसार गैप खोजने की क्षमता से मैच को अपने पक्ष में कर सकते हैं. वे स्पिनरों के खिलाफ बेहतरीन बल्लेबाज हैं और चाहे पाकिस्तान हो या दुबई, टी20 लीग क्रिकेट या अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने के लिए एशिया के दौरों ने उन्हें यहां की परिस्थितियों का अच्छा ज्ञान दिया है. अगर कॉन्वे चल पड़े तो न्यूजीलैंड का काम आसान हो जाएगा.
सलमान अली आगा: पाकिस्तान के सलमान का 45 से अधिक का औसत असाधारण तो नहीं है लेकिन जिन्होंने हाल ही में उन्हें बल्लेबाजी करते देखा है वे जानते हैं कि लाहौर का यह 31 वर्षीय बल्लेबाज अपनी पहचान बना रहा है. अगर ट्राई सीरीज को ट्रेलर माने तो उनके बल्ले से और भी बड़ी पारियां आने वाली हैं. वह एक क्लीन हिटर हैं और उनके पास तेज गेंदबाजों को खेलने के लिए बहुत समय है. उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 350 से अधिक के लक्ष्य का पीछा करते हुए जिस तरह चीजों को नियंत्रित किया वह असाधारण था.
शुभमन गिल: वनडे में 60 की शानदार औसत और 101 से अधिक के शानदार स्ट्राइक रेट के साथ सात शतक और 15 अर्धशतक लगाने वाले गिल ने 50 वनडे मुकाबलों में बेहतरीन प्रदर्शन किया है. यह ऐसा प्रारूप है जिसमें वह विराट कोहली से जिम्मेदारी लेने वाले खिलाड़ी हो सकते हैं. कोहली और कप्तान रोहित शर्मा जैसे दो दिग्गज अब भी गिल का मार्गदर्शन कर रहे हैं. यह टूर्नामेंट गिल को सुपरस्टार से मेगास्टार बना सकता है.
ये भी पढ़ें: छावा का फैन बना पूर्व क्रिकेटर, पूछा- संभाजी महाराज के बारे में क्यों नहीं पढ़ाया? औरंगजेब रोड पर उठाए सवाल
हेनरिच क्लासेन: चाहे टी20 हो या वनडे जब कोई मैच का रुख बदलने वाले खिलाड़ी की बात करता है तो हेनरिच क्लासेन को भूलना बहुत मुश्किल है. उन्होंने ट्राई सीरीज में एक मैच खेला और 56 गेंद पर 87 रन बनाए.क्लासेन ने शीर्ष स्तर के पाकिस्तानी आक्रमण के खिलाफ आसानी से रन बनाए. उन्होंने 58 मुकाबलों में 44 से अधिक के औसत और 117.44 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं. वह एक और खिलाड़ी है जो उपमहाद्वीपीय पिचों पर आक्रमण करना जानता है. आदिल राशिद और एडम जम्पा के खिलाफ क्लासेन की जंग देखने लायक होगी.
(भाषा इनपुट सहित)



Source link