Rishabh Pant injured his left knee during practice session in dubai big tension for team india | Rishabh Pant: दर्द से कराहते हुए मैदान पर लेट गए ऋषभ पंत, दुबई से आए इस वीडियो ने सबके उड़ाए होश

admin

Rishabh Pant injured his left knee during practice session in dubai big tension for team india | Rishabh Pant: दर्द से कराहते हुए मैदान पर लेट गए ऋषभ पंत, दुबई से आए इस वीडियो ने सबके उड़ाए होश



Rishabh Pant Viral Video: आखिरी बार 2013 में भारतीय क्रिकेट टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्जा जमाया था. तब महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को फाइनल में मात देकर इतिहास रचा. इसके बाद से अब तक भारत यह ट्रॉफी नहीं जीत सका है. 19 फरवरी से शुरू हो रहे चैंपियंस ट्रॉफी 2025 टूर्नामेंट को जीतने के लिए रोहित एंड कंपनी दुबई पहुंच चुकी है, जहां भारतीय खिलाड़ियों ने अभ्यास शुरू कर दिया. 16 फरवरी को स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का एक ऐसा वीडियो सामने आया, जिसने भारतीय फैंस को टेंशन में डाल दिया.
दर्द से कराहते मैदान पर लेट गए पंत
दरअसल, ऋषभ पंत को दुबई में आईसीसी अकेडमी में अभ्यास करते समय बाएं घुटने में चोट लग गई. वह नेट के ठीक बगल में खड़े थे, जहां हार्दिक पांड्या बल्लेबाजी कर रहे थे और दाएं हाथ के इस बल्लेबाज के एक शॉट से गेंद पंत के घुटने पर जा लगी. जैसे ही गेंद लगी पंत दर्द से कराहते हुए तुरंत जमीन पर लेट गए, जिसके बाद मेडिकल टीम ने उनका इलाज किया. वीडियो में पंत को काफी तकलीफ में देख गया. राहत की बात यह रही कि आइस पैक और टीम फिजियो के ट्रीटमेंट के बाद पंत अपने पैरों पर खड़े हो गए और कुछ देर तक लंगड़ाते हुए चलते दिखे.
— Nikhil (@TheCric8Boy) February 16, 2025
— Spiderman Pant (@cricwithpant) February 16, 2025
तुरंत पास पहुंचे हार्दिक
पंत को गेंद लगते ही हार्दिक पांड्या सीधे उनके पास पहुंच गए और पूछा कि क्या वह ठीक है. दोनों ने गले मिलकर पंत के बाएं घुटने पर पट्टी बांधी और वह चेंजिंग रूम में चले गए. हालांकि, कुछ समय में उनके दर्द से राहत मिली और उनके चेहरे पर मुस्कान लौट आई, जिससे वह नेट्स में हिट करने के लिए पैडिंग करने लगे. पंत निश्चित रूप से गेंद लगने के बाद सहज नहीं दिखे, लेकिन फिर भी प्रैक्टिस करने के लिए आगे बढ़े.
फैंस की बढ़ी धड़कनें
वीडियो को देखकर फैंस की धड़कनें तेज हो गईं. सोशल मीडिया पर भारतीय फैंस उनकी चोट ज्यादा गंभीर न हो इसकी दुआ करने लगे. बता दें कि पंत को केएल राहुल के साथ 15 सदस्यीय टीम में दूसरे विकेटकीपर के रूप में चुना गया है. हालांकि, हेड कोच गौतम गंभीर ने कन्फर्म किया कि केएल राहुल बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज टूर्नामेंट की शुरुआत करेंगे.
20 फरवरी को भारत का पहला मैच
भारत को चैंपियंस ट्रॉफी में ग्रुप ए में पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के साथ रखा गया है. रोहित एंड कंपनी अपना पहला मुकाबला 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी. इसके बाद बहुप्रतीक्षित भारत और पाकिस्तान मुकाबला 23 फरवरी को होगा, जबकि भारत का आखिरी मुकाबला 2 मार्च को न्यूजीलैंड से तय है. 



Source link