Pakistan ODI Tri-Series 2025: पाकिस्तान क्रिकेट टीम को न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के साथ ट्राई सीरीज में निराशा हाथ लगी है. उसे फाइनल मैच में न्यूजीलैंड ने 5 विकेट से हरा दिया. चैंपियंस ट्रॉफी से ठीक पहले कीवी टीम के लिए ये जीत काफी महत्वपूर्ण है. आईसीसी के इस इवेंट से पहले उसका हौसला बढ़ गया है. इस मैच में न्यूजीलैंड के दिग्गज बल्लेबाज केन विलियम्सन ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. उन्होंने पूर्व पाकिस्तानी कप्तान को पीछे छोड़ते हुए इतिहास रच दिया.
जबरदस्त फॉर्म में विलियम्सन
चैंपियंस ट्रॉफी से पहले टीम में वापसी करने वाले विलियम्सन अच्छी फॉर्म में हैं. उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच में 58 रन की पारी खेली थी. इसके बाद साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे मैच में नाबाद 133 रन बनाए थे. अब फाइनल में उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 34 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने अपने नाम एक बड़ा रिकॉर्ड बनाया.
ये भी पढ़ें: कभी सुष्मिता सेन को बताया था ‘बेटर हाफ’, अब 25 साल पुरानी दोस्त को किया प्रपोज, एक्स-IPL बॉस को मिला नया प्यार
इंजमाम से आगे हुए विलियम्सन
विलियम्सन अब पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच हुए वनडे में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए. उन्होंने इस मामले में पूर्व पाकिस्तानी कप्तान इंजमाम उल हक को पीछे छोड़ दिया. 34 वर्षीय न्यूजीलैंड स्टार ने अब पाकिस्तान के खिलाफ 24 मैचों में 1290 रन बनाए हैं. यह इंजमाम से 7 रन अधिक हैं.
ये भी पढ़ें: अश्विन के काम आया था धोनी का ‘गुरुमंत्र’, भारत यूं बना था चैंपियन, महान स्पिनर का बड़ा खुलासा
पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच वनडे में सबसे अधिक रन
केन विलियम्सन: 24 मैचों में 1290 रनइंजमाम-उल-हक: 45 मैचों में 1283 रनसईद अनवर: 32 मैचों में 1260 रनस्टीफन फ्लेमिंग: 35 मैचों में 1090 रनशाहिद अफरीदी: 38 मैचों में 1078 रन.