Agency:News18 Uttar PradeshLast Updated:February 14, 2025, 23:36 ISTLucknow Khurram Nagar flyover inaugurat : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस फ्लाई ओवर का उद्घाटन किया. इससे जाम की समस्या से राहत मिलेगी. 20 मिनट का सफर दो घंटे में नहीं करना पड़ेगा.X
खुर्रम नगर फ्लाईओवर.हाइलाइट्सलखनऊ के खुर्रम नगर फ्लाई ओवर का उद्घाटन.रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने फीता काटा.फ्लाई ओवर से जाम की समस्या से राहत मिलेगी.लखनऊ. यूपी की राजधानी लखनऊ का बहुप्रतीक्षित फ्लाई ओवर खुर्रम नगर का लोकार्पण कर दिया गया है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इसका फीता काटा. लखनऊ में कई फ्लाई ओवर हैं लेकिन इसे लखनऊ का सबसे खूबसूरत फ्लाई ओवर कहा जा रहा है. ये फ्लाई ओवर पिछले कई साल से निर्माणाधीन था, जिससे यहां आने जाने वाले लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था. इस कारण यहां भयंकर जाम भी लगता था. इधर से निकलने वाले लोगों को कई घंटे जाम में फंसे रहना पड़ता था. इस 10 मिनट के रास्ते को तय करने में कभी-कभी लोगों को 2 घंटे लगते थे.
चुनाव का वादा
खुर्रम नगर के लोगों को जाम से काफी दिक्कतें होती थीं. इसी देखते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अपने चुनाव प्रचार दौरान खुर्रम नगर फ्लाई ओवर के निर्माण की घोषणा की थी. आज वे अपने संसदीय क्षेत्र लखनऊ के एक दिवसीय दौरे पर थे. इस दौरान उन्होंने खुर्रम नगर और मुंशी पुलिया फ्लाई ओवर का लोकार्पण किया. इसके बाद वे लखनऊ के बाहर बन रही आउटर रिंग रोड का निरीक्षण करने चले गए.
लोगों में उत्साह
खुर्रम नगर में लगने वाले भीषण जाम से बाहरी लोग, स्थानीय निवासी सभी पीड़ित थे. आज इस फ्लाई ओवर का फीता कटने के बाद उनमें खासा उत्साह देखने को मिला. खुर्रम नगर के शाहिद बताते हैं कि उनकी बहन को कॉलेज जाने में 2 घंटे का समय लगता था. शाहिद कहते हैं कि इस फ्लाई ओवर के बन जाने से अब उनकी बहन 20 मिनट में स्कूल जा सकेगी. इससे उनका समय बचेगा जिसे वो पढ़ाई पर अधिक ध्यान दे सकेंगी.
Location :Lucknow,Uttar PradeshFirst Published :February 14, 2025, 23:36 ISThomeuttar-pradeshलखनऊ के सबसे खूबसूरत फ्लाई ओवर का लोकार्पण, राजनाथ सिंह ने काटा फीता