Last Updated:February 14, 2025, 22:35 ISTUP Latest News : उत्तर प्रदेश के आगरा में दुल्हन हाथों में मेहंदी लगाए बारात का इंतजार कर रही थी. शादी के चंद घंटे पहले दूल्हे का फोन आया. दुल्हन ने प्यार से फोन उठाया. दूल्हे ने कहा कि उसने मजबूरी में यह फोन क…और पढ़ेंUP News : आगरा में शादी से पहले दूल्हे ने लगाया दुल्हन को फोन, बताई बारात न लाने की मजबूरी, टूटी शादी…आगरा. आगरा में शादी से चंद घंटे पहले दूल्हा और उसके परिजन थाने पहुंच गए. दूल्हा बारात लेकर निकलने वाला था. फिर कुछ ऐसा हुआ कि दूल्हे ने दुल्हन को मजबूरी में फोन किया और बरात न लाने की मजबूरी जताई. और बताया कि वह ताजगंज थाने में है. इतना सुनते ही दुल्हन के होश उड़ गए. लड़की वाले आनन-फानन में ताजगंज थाने पहुंचे. वहां उन्हें एक युवती मिली जो खुद को दूल्हे की प्रेमिका बता रही थी. उसकी गोद में एक बच्चा भी था. दुल्हन के परिजनों को मामला समझते देर नहीं लगी. उन्होंने शादी तोड़ दी. दूल्हे की धोखाधड़ी से नाराज लड़की वाले एसीपी के पास पहुंच गए और दूल्हे के खिलाफ तहरीर दर्ज कराई.
दरअसल, न्यू आगरा की रहने वाली युवती की शादी ताजगंज निवासी युवक अंबर शर्मा से पिछले साल नवंबर में तय हुई थी. अंबर शर्मा एक ऑटोमोबाइल कंपनी में मैनेजर के पद पर पोस्टेड था. 10 फरवरी को सगाई की रस्म हुई. 12 फरवरी को शादी होनी थी. दुल्हन के परिजन दयालबाग मार्ग स्थित रिजॉर्ट में शादी समारोह में पहुंच गए थे. उनके सगे सबंधी और रिश्तेदार भी आ गए थे. बारात शाम छह बजे तक आनी थी. दोपहर सवा तीन बजे दूल्हे ने दुल्हन को कॉल किया और अपनी मजबूरी बताते हुए कहा कि वह बरात लेकर नहीं आ सकेगा. दुल्हे ने यह भी बताया कि वह ताजगंज थाने में है. उसने शादी की डेट आगे बढ़ाने की बात दुल्हन से कही.
वाराणसी में गंगा घाट पर चेकिंग कर रहे थे पुलिस कमिश्नर, अचानक पहुंचे कमरे में, नजारा देख रह गए सन्न
इतना सुनते ही दुल्हन के पैरों तले जमीन खिसक गई. दुल्हन के पिता आनन-फानन में ताजगंज थाने पहुंचे. वहां पर दिल्ली की एक युवती मिली. वह गोद में बच्चा लेकर लिए हुए थे. युवती का कहना था कि उसने दूल्हे के साथ मंदिर में शादी की थी और वह लिव इन रिलेशनशिप में रह रही थी. प्रेमी उसे छोड़कर दूसरी जगह शादी करने जा रहा था. जैसे ही यह जानकारी हुई, वह दिल्ली से यहां आई है.
खेत में रहती थी पत्नी, रोज रात को खोल देती थी दरवाजा, हकीकत पता चली तो पति के पैरों तले खिसकी जमीन, फिर…
बारात आने का इंतजार करती दुल्हन को जैसे ही शादी टूटने का पता चला तो उसका रो-रो कर बुरा हाल हो गया. उसकी हालत बिगड़ गई. परिजनों ने बताया कि रिश्ता समाज के व्हॉट्सऐप ग्रुप के जरिये से हुआ था. लड़के का बायोडाटा आया था और रिश्ता तय हुआ. उस समय तक दूल्हे की शादी की भनक नहीं थी.
चेकपोस्ट पर रुकी कार तो नशे में अफसर बोला- ‘महाकुंभ से लौट रहा हूं’, फिर हुआ ऐसा खेल, सिपाही ही पहुंच गया जेल
इधर, दुल्हन पक्ष भी एसीपी ऑफिस पहुंच गया और दूल्हे के खिलाफ तहरीर दी. उसका कहना था कि शादी पर 25 लाख रुपये से अधिक का खर्च हो गया है. एसीपी हरीपर्वत आदित्य ने बताया कि तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जा रही है.
Location :Agra,Agra,Uttar PradeshFirst Published :February 14, 2025, 22:19 ISThomeuttar-pradeshदूल्हे ने शादी के दिन मजबूरी में लगाया दुल्हन को फोन, फिर नहीं हो पाई शादी