Last Updated:February 14, 2025, 10:25 ISTNoida News: नोएडा के थाना सेक्टर-39 पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से रह रहे 8 बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है. पुलिस को इनके पास से 6 फर्जी आधार कार्ड और एक फर्जी पैन कार्ड मिला है.नोएडा में पुलिस ने बांग्लादेशियों को गिरफ्तार किया.नोएडाः इन दिनों देशभर में अलग-अलग राज्यों के अलग-अलग जगहों पर अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशियों को पकड़ने का सिलसिला जारी है. इसी कड़ी में नोएडा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कई बांग्लादेशियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. ऑपरेशन पहचान के तहत नोएडा पुलिस ने 8 बांग्लादेशियों को पकड़ा है. उनके पास से फर्जी आधारकार्ड और पैन कार्ड बरामद किया गया है. ये सभी गौतम बुद्ध नगर जिले के सलारपुर गांव में रह रहे थे. नोएडा के थाना सेक्टर-39 पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से रह रहे 8 बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है. पुलिस को इनके पास से 6 फर्जी आधार कार्ड और एक फर्जी पैन कार्ड मिला है. यह गिरफ्तारी लोकल इंटेलिजेंस और गोपनीय सूचना के आधार पर की गई है.
गिरफ्तार किए गए बांग्लादेशियों की पहचान मोहम्मद फखरुद्दीन उर्फ पोनी, रिहान, मोहम्मद मौमीन, मोहम्मद कामरूल, मोहम्मद क्य्यूम उर्फ रिपोन, रविउल इस्लाम, राशिल और सोहेल राणा के रूप में हुई है. इन सभी को पुलिस ने पिलर नंबर 82, सलारपुर दादरी रोड से गिरफ्तार किया. आरोपियों के कब्जे से 6 फर्जी आधार कार्ड और एक फर्जी पैन कार्ड बरामद किया गया है.
पुलिस ने इनके खिलाफ धारा 336(3)/340(2) बीएनएस और 14(ए) विदेशी एक्ट में मामला दर्ज किया है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक लगातार इस तरीके का अभियान चलाकर गौतमबु्द्ध नगर जिले के अलग-अलग हिस्सों में अवैध रूप से रहने वाले बांग्लादेशी नागरिकों की पहचान की जा रही है और उन्हें गिरफ्तार कर वापस भेजने की तैयारी भी की जा रही है.
First Published :February 14, 2025, 09:55 ISThomeuttar-pradesh1690KM से आकर छिपकर रह रहे थे, रात में पहुंची पुलिस, आधार कार्ड देख उड़े होश