Agency:News18 Uttar PradeshLast Updated:February 13, 2025, 23:52 ISTAtal Awasiya Vidyalaya Aligarh: आवेदन पत्र प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक जनपद के जिला प्रोबेशन अधिकारी कार्यालय, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय एवं जनपदीय श्रम विभाग के कार्यालय…अलीगढ़ के इस विद्यालय मे सीबीएसई की निशुल्क पढ़ाईअलीगढ़. उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ में स्थित अटल आवासीय विद्यालय में कक्षा 6 से कक्षा 12 तक सीबीएसई पढ़ाई, रहना, खाना, ड्रेस और किताबों के लिए कुछ भी खर्च नहीं देना होता. अलीगढ़ के गभाना स्थित टमकौली में अटल आवासीय विद्यालय है, जिसमें एडमिशन के लिए आवेदन के लिए 15 फरवरी तक का समय है. 15 फरवरी तक ही आवेदन किया जा सकता है.
जानकारी देते हुए अलीगढ़ उप श्रम आयुक्त सियाराम ने बताया कि अटल आवासीय विद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए कक्षा 6 में 70 बालक, 70 बालिका और कक्षा 9 में 70 बालक और 70 बालिकाओं की प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं. पात्र अभ्यर्थियों से अलीगढ़, हाथरस, एटा और कासगंज जिले में 15 फरवरी तक आवेदन पत्र आमंत्रित किये गए हैं.
उन्होंने बताया कि आवेदन पत्र प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक जनपद के जिला प्रोबेशन अधिकारी कार्यालय, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय और जनपदीय श्रम विभाग के कार्यालय से प्राप्त किये जा सकते हैं. भरे हुए आवेदन पत्र 15 फरवरी की सायं 5 बजे तक सम्बन्धित जनपद के जिला प्रोबेशन अधिकारी कार्यालय, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय और जनपदीय श्रम विभाग के कार्यालय में जमा किए जा सकते हैं. कोविड के कारण अनाथ बच्चे सम्बन्धित जिला प्रोबेशन कार्यालय में आवेदन जमा करेंगे.
ये लोग कर सकते हैं आवेदनवहीं, प्रधानाचार्य रोहित सारस्वत ने बताया कि वह निर्माण श्रमिक जो 30 नवंबर 2024 को कम से कम तीन वर्ष बोर्ड की सदस्यता अवधि पूर्ण कर चुका है उनके बच्चे प्रवेश के लिए पात्र हैं. कोविड-19 से अनाथ हुए बच्चे, जिनका महिला एवं बाल कल्याण विभाग में पंजीयन हो या मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (सामान्य) के तहत आने वाले पात्र बच्चे प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं.
उन्होंने बताया कि कक्षा-6 के अभ्यर्थी की जन्म तिथि 1 मई 2013 से पहले और 31 जुलाई 2015 के बाद की नहीं होनी चाहिए. कक्षा-9 के प्रवेश के अभ्यर्थी की जन्म तिथि 1 मई 2010 से पहले और 31 जुलाई 2012 के बाद की नहीं होनी चाहिए. परिवार के अधिकतम दो बच्चों को ही विद्यालय में प्रवेश दिया जाएगा.
Location :Aligarh,Uttar PradeshFirst Published :February 13, 2025, 23:52 ISThomeuttar-pradeshअलीगढ़ के इस स्कूल में सीबीएसई की फ्री पढ़ाई, रहना-खाना और ड्रेस-किताब सब मुफ्त