Yashasvi Jaiswal: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए बीसीसीआई ने 11 फरवरी को टीम इंडिया का अपडेट दिया. जिसमें सबसे ज्यादा चर्चा यशस्वी जायसवाल की हुई. जिन्हें स्क्वाड का हिस्सा बनाने के बाद बाहर का रास्ता दिखा दिया गया. लेकिन अब भी जायसवाल के पास बड़ी जिम्मेदारी है. उन्हें मुंबई टीम के लिए फाइनल की जंग लड़नी होगी. रणजी ट्रॉफी के सेमीफाइनल के लिए यशस्वी को मुंबई के स्क्वाड में शामिल किया गया है.
कब होगा सेमीफाइनल?
मुंबई की टीम विदर्भ के खिलाफ सेमीफाइनल खेलने 17 फरवरी को मैदान में उतरेगी. क्वार्टर फाइनल मैच में मुंबई ने हरियाणा के खिलाफ 152 रन से बेहतरीन जीत दर्ज की थी. यशस्वी जायसवाल इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा थे जिसके चलते वह क्वार्टर फाइनल में नहीं खेले. लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होने के बाद उन्हें घरेलू क्रिकेट में कुछ दिन तक खेलना होगा.
रिजर्व में जायसवाल का नाम
इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में जायसवाल ने डेब्यू किया और 15 रन की पारी खेली. अगले ही मैच में कोहली लौटे और उन्हें बेंच पर बिठा दिया गया. यशस्वी को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए रिजर्व प्लेयर्स में रखा गया है, जो दुबई की यात्रा नहीं करेंगे. उन्होंने रणजी के इस सीजन में महज एक मुकाबला खेला है. जम्मू कश्मीर के खिलाफ यशस्वी खेलने उतरे थे, लेकिन फ्लॉप नजर आए.
ये भी पढ़ें… मुझे किंग बोलना बंद करो… दिग्गज क्रिकेटर ने फैंस से की रिक्वेस्ट, प्रेस कॉन्फ्रेंस में खड़ा कर दिया बखेड़ा
टीम मैनेजमेंट पर सवाल
यशस्वी जायसवाल के ड्रॉप होने के बाद टीम इंडिया के मैनेजमेंट को काफी आलोचनाओं का शिकार भी होना पड़ा. रडार पर गौतम गंभीर भी रहे जिन्हें सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल किया गया. यशस्वी के स्थान पर स्पिन गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती को स्क्वाड का हिस्सा बनाया गया था.