Last Updated:February 13, 2025, 17:06 ISTVarnasi Latest News : वाराणसी के जैतपुरा का रहने वाला मुस्लिम युवक मुहम्मद इस्लाम महाकुंभ शुरू होते ही अचानक लग्जरी लाइफ जीने लगा. महंगे होटलों में खाना खाने लगा. युवक हर समय जेब में नोटों की गड्डियां चलकर चलता…और पढ़ेंUP News : वाराणसी पुलिस मोहम्मद इस्लाम नाम के चोर को गिरफ्तार किया है जो महाकुंभ में गए श्रद्धालुओं के घरों को निशाना बनाता था…
वाराणसी. वाराणसी पुलिस ने गुरुवार को एक ऐसे चोर को गिरफ्तार किया है जो महाकुंभ में गए श्रद्धालुओं के घरों को निशाना बनाकर वहां चोरी के घटना जो अंजाम देता था . पुलिस को दो घटनाओं में ऐसे स्थानों पर चोरी के घटनाओं की सूचना मिली. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर इस शातिर चोर को गिरफ्तार कर लिया. चोर के पास ने पच्चीस लाख के आभूषण और नगदी बरामद हुई है. पुलिस के गिरफ्त में इस चोर का नाम मोहम्मद इस्लाम है , जो कि वाराणसी के जैतपुरा थाने का रहने वाला है.
वैसे तो यह पहले से चोरी के घंटों को अंजाम देता आया है लेकिन इन दिनों इसके निशाने पर वो मकान थे जिसमें रहने वाले लोग महाकुंभ के लिए जा रहे थे. मकान खाली देख आभूषण और नगदी पर हाथ साफ कर देता था. कमिश्नरेट में पिछले दिनों शिवपुर और कैंट क्षेत्र में इसने कई घटनाओं को अंजाम दिया. पुलिस ने शहर में लगे सीसीटीवी के फुटेज चेक करते हुए इस चोर तक पहुंच गई. पूछताछ में इसने बताया कि इन दिनों बड़े कॉलोनियों में जो लोग महाकुंभ में जा रहे थे, उनके घरों में चोरी करता था. चोर के पास से दस लाख नगद और पंद्रह लाख के आभूषण बरामद हुए हैं.
एडीसीपी वरुण जोन चंद्रकान्त मीणा ने बताया, ‘एक अपराधी है जिसका नाम मुहम्मद इस्लाम है. थाना जैतपुरा का रहने वाला है. उसने वाराणसी क्षेत्र में कई चोरी के घटनाओं को अंजाम दिया है. पहले से ही इसके खिलाफ चोरी के कई घटनाओं में मुकदमे दर्ज हैं. पुलिस ने इसे गिरफ्तार करते हुए आरोपी को जेल भेज दिया है. साढ़े 10 लाख रुपये का कैश बरामद हुआ है. 15 लाख के जेवर बरामद हुए है. आरोपी लेबर का काम करता है. नई-नई कॉलोनियों में घूमता था. महाकुंभ में गए लोगों के मकानों को निशाना बनाता था.’
Location :Varanasi,Uttar PradeshFirst Published :February 13, 2025, 17:06 ISThomeuttar-pradeshमहाकुंभ शुरू होते ही मुस्लिम युवक जीने लगा लग्जरी लाइफ, शॉकिंग थी रईसी की वजह