IPL में अब 5 साल छोटे क्रिकेटर की कप्तानी में खेलेंगे विराट, RCB के ऐलान के बाद सामने आया कोहली का रिएक्शन

admin

IPL में अब 5 साल छोटे क्रिकेटर की कप्तानी में खेलेंगे विराट, RCB के ऐलान के बाद सामने आया कोहली का रिएक्शन



IPL फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने 21 मार्च से शुरू होने वाले आईपीएल के आगामी सीजन के लिए गुरुवार को रजत पाटीदार को अपना कप्तान नियुक्त किया. रजत पाटीदार पिछले साल की बड़ी नीलामी से पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) द्वारा रिटेन किए गए खिलाड़ियों में शामिल थे और उन्हें सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (टी20) तथा विजय हजारे ट्रॉफी (एकदिवसीय) में मध्य प्रदेश की अगुवाई करने का अनुभव है.
कौन है RCB का नया कप्तान?
31 साल के रजत पाटीदार ने साल 2022 में फ्रेंचाइजी के साथ करार किया था. रजत पाटीदार की अगुवाई में मध्य प्रदेश ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के फाइनल में जगह बनाई थी, जहां वे पिछले साल मुंबई से पांच विकेट से हार गए थे. दाएं हाथ का यह बल्लेबाज सैयद मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट में अजिंक्य रहाणे के बाद दूसरा सबसे ज्यादा रन बनाने वाला खिलाड़ी था. उन्होंने 10 मैच में 61 की औसत और 186.08 के स्ट्राइक रेट से 428 रन बनाए थे.
5 साल छोटे क्रिकेटर की कप्तानी में खेलेंगे विराट
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की घोषणा से पहले विराट कोहली के कप्तान के रूप में लौटने को लेकर भी अटकलें लगाई जा रहीं थी. विराट कोहली 2013 से 2021 तक आरसीबी के कप्तान थे और उनका रिकॉर्ड शानदार रहा, लेकिन उनकी अगुवाई में टीम खिताब नहीं जीत सकी. विराट कोहली ने 143 मुकाबलों में आरसीबी का नेतृत्व किया जो चेन्नई सुपर किंग्स के लिए दिग्गज महेंद्र सिंह धोनी के बाद कप्तान के रूप में दूसरा सबसे लंबा कार्यकाल है. 36 साल के विराट कोहली अब खुद से 5 साल छोटे क्रिकेटर की कप्तानी में खेलेंगे.
सामने आया कोहली का रिएक्शन
विराट कोहली ने रजत पाटीदार को कप्तान बनाए जाने पर बधाई दी. विराट कोहली ने फ्रेंचाइजी द्वारा साझा किए गए एक वीडियो बयान में कहा, ‘मैं और टीम के अन्य सदस्य आपके साथ हैं, रजत. जिस तरह से आपने इस फ्रेंचाइजी में प्रगति की है और जिस तरह से आपने प्रदर्शन किया है, आपने सभी आरसीबी प्रशंसकों के दिलों में जगह बनाई है. आप इसके हकदार हैं.’
 (@RCBTweets) February 13, 2025

आरसीबी अब तक आईपीएल ट्रॉफी नहीं जीत पाई
IPL 2025 सीजन 21 मार्च से शुरू होगा. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने यह घोषणा गुरुवार को बेंगलुरु में एक इवेंट में की, जहां टीम के निदेशक के अलावा मुख्य कोच एंडी फ्लावर और रजत पाटीदार मौजूद थे. आरसीबी ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर इसकी जानकारी शेयर करते हुए पोस्ट किया, कई महान खिलाड़ियों ने आरसीबी को शानदार कप्तानी विरासत दी है. आरसीबी अब तक आईपीएल ट्रॉफी नहीं जीत पाई है, हालांकि वे तीन बार फाइनल में पहुंचे हैं. पिछले पांच में से चार सीजन में टीम ने प्लेऑफ में जगह बनाई है, लेकिन खिताब जीतने से टीम दूर रही.



Source link