ट्रेनों में तोड़फोड़ करने वालों पर रेलवे का बड़ा फैसला, कार्रवाई के लिए सीसीटीसी से की जा रही पहचान

admin

आधा एकड़ से ₹96000 का मुनाफा, अब 6 एकड़ में लगाई फसल; इस सीजन पैसों की बारिश

Last Updated:February 13, 2025, 10:59 ISTIndian Railways Big decision news- भारतीय रेलवे ने गुरुवार को तोड़फोड़ करने वाले लोगों को लेकर बड़ा फैसला किया है. इनके खिलाफ कार्रवाई करने की जाएगी, इससे पहले आरपीएफ ने अलग अलग स्‍थानों पर एफआईआर दर्ज कर ली है…और पढ़ेंआरपीएफ सीसीटीसी की मदद से दोषियों की कर रही है पहचान.नई दिल्‍ली. प्रयागराज जाने वाली ट्रेनों में कुछ जगह तोड़फोड़ की घटनाएं हुई हैं. इनका वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है. कहीं पर लोग ईंट मारकर शीशे तोड़ रहे हैं तो कहीं पर डंडे से तोड़फोड़ कर ट्रेनों में घुसने का प्रयास कर रहे हैं. भारतीय रेलवे ने गुरुवार को तोड़फोड़ करने वाले लोगों को लेकर बड़ा फैसला किया है. इनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी, इससे पहले आरपीएफ ने अलग अलग स्‍थानों पर एफआईआर दर्ज कर ली है.

भारतीय रेलवे महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए देश के विभिन्‍न हिस्‍सों से सैकड़ों ट्रेनें चला रहा है. महाकुंभ स्‍पेशल ट्रेनों के साथ लोकल ईएमयू और डेमू ट्रेनें भी खूब चलाई जा रही है, जिससे अधिक से अधिक श्रद्धालु महाकुंभ पहुंचकर संगम स्‍नान कर सकें. रेल मंत्री स्‍वयं मंत्रालय में बने वार रूम में दिनभर नजर रखते हैं और जरूरत पड़ने पर श्रद्धालुओं की सुविधाओं के लिए तत्‍काल निर्देश जारी करते हैं.

रेलवे बोर्ड के एग्‍जक्‍यूटिव डायरेक्‍टर इनफॉरमेशन एंड पब्लिसिटी दिलीप कुमार बताते हैं कि कई स्‍टेशनों में लोगों ने कोच में घुसने के लिए ईंट मारकर शीशे तोड़ दिए हैं. कहीं पर डंडे की मदद से शीशे तोड़े गए हैं. लोगों द्वारा की जा रही तोड़फोड से रेलवे की संपत्ति का नुकसान हो रहा है. इसी को देखते हुए रेलवे ने तोड़फोड़ करने वालों पर कड़ी कार्रवाई का फैसला किया है.

आरपीएफ ने अलग-अलग स्‍थानों पर एफआईआर दर्ज की है. चूंकि इन घटनाओं के वीडियो सोशल मीडिया में चल रहे हैं. आरपीएफ स्‍टेशनों में लगे सीसीटीवी कैमरों से तोड़फोड़ करने वालों की पहचान कर रही है, फिर उन पर सख्‍त कार्रवाई की जाएगी. रेलवे मंत्रालय ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है. आरपीएफ स्‍टेशनों के आसपास लोगों से संपर्क कर पहचान कराएगी. गौरतलब है कि कुछ स्‍थानों पर एक साथ महाकुंभ स्‍नान के लिए लोग निकल आए, इस वजह से स्‍टेशनों में भीड़ बढ़ गयी है. रेलवे जरूरत के अनुसार लगतार ट्रेनों की संख्‍या बढ़ा रहा है.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :February 13, 2025, 10:53 ISThomebusinessट्रेनों में तोड़फोड़ करने वालों पर रेलवे का बड़ा फैसला, पहचान कर कड़ी कार्रवाई

Source link