टीम इंडिया ने इंग्लैंड को अहमदाबाद में खेले गए तीसरे वनडे मैच में 142 रन से रौंद दिया. भारत ने इसी के साथ ही तीन मैचों की वनडे सीरीज में इंग्लैंड का 3-0 से सूपड़ा साफ कर दिया है. चैंपियंस ट्रॉफी से पहले टीम इंडिया के ऐसे धमाकेदार प्रदर्शन की वजह से कप्तान रोहित शर्मा सातवें आसमान पर हैं. इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में भारत के आक्रामक रवैये का उदाहरण देते हुए कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि खिलाड़ियों को अपने तरीके से खेलने की ‘आजादी’ है और टीम मैनेजमेंट कभी-कभार मिलने वाली असफलताओं को लेकर ज्यादा चिंतित नहीं है.
सातवें आसमान पर कप्तान रोहित
भारत ने आगामी चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियों को इंग्लैंड को 3-0 से रौंदकर पुख्ता किया. कप्तान रोहित शर्मा ने मैच के बाद कहा, ‘टीम में अपने तरीके से खेलने की थोड़ी आजादी है. वर्ल्ड कप (2023) इसका एक आदर्श उदाहरण है. हम ऐसा करना जारी रखना चाहते हैं. कभी-कभी ऐसा होगा कि सब कुछ ठीक नहीं रहेगा, लेकिन कोई बात नहीं.’ रोहित टीम के सामूहिक प्रदर्शन और सभी के संतोषजनक प्रदर्शन से बहुत खुश हैं.
रोहित ने अपने बयान से मचाई सनसनी
रोहित शर्मा ने कहा, ‘जिस तरह से सीरीज आगे बढ़ी उससे मैं बहुत खुश हूं. हमें पता था कि हमारे सामने चुनौतियां होंगी.’ रोहित शर्मा ने कहा कि भारत 19 फरवरी से शुरू होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी को ध्यान में रखते हुए अपने खेल में और सुधार करना चाहेगा. भारतीय कप्तान ने कहा, ‘बेशक हम कुछ चीजों पर ध्यान दे रहे हैं और मैं यहां खड़े होकर उन्हें समझाने नहीं जा रहा हूं. टीम में निरंतरता बनाए रखना भी हमारा काम है और इसे लेकर संवाद स्पष्ट है.’
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए लय मिलेगी
रोहित शर्मा ने कहा, ‘जाहिर है कि एक चैंपियन टीम हर मैच के साथ बेहतर होना चाहती है और वहां से आगे बढ़ना चाहती है.’ श्रेयस अय्यर ने कहा कि यह सीरीज जीतकर टीम को आगामी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए लय मिलेगी. श्रेयस अय्यर ने कहा, ‘ड्रेसिंग रूम में जोश है, बहुत अधिक ऊर्जा है, हर कोई शानदार फॉर्म में है, चैंपियंस ट्रॉफी के लिए लय में हैं.’
अय्यर को शतक नहीं बना पाने का मलाल
श्रेयस अय्यर ने कहा, ‘आप तीनों मैच में देख सकते हैं कि कैसे हर व्यक्ति ने टीम के लिए जिम्मेदारी उठाई. सही समय पर अहम रन और विकेट लेना महत्वपूर्ण था. हमने इस पर बहुत काम किया है.’ अहमदाबाद में 78 रन सहित सीरीज में दो अर्धशतक जड़ने वाले अय्यर को शतक नहीं बना पाने का मलाल है. श्रेयस अय्यर ने कहा, ‘काश मैं शतक बना पाता. पहले मैच में मैं अपनी टीम को लय देना चाहता था. मैंने हर गेंद को उसकी योग्यता के अनुसार खेला. दूसरे मैच में मैं रन आउट हो गया, लेकिन आज मुझे शुभमन और रोहित से मिले अच्छे मंच के बाद खेलने का मौका मिला.’