AI Robot: यूपी में स्कूली बच्चों का जबरदस्त कमाल! 2000 रुपए की लागत में बनाया AI रोबोट, अब शिक्षक भी होंगे हाई-टेक

admin

UP में स्कूली बच्चों का कमाल! 2000 रुपए की लागत में बना डाला AI रोबोट

Agency:News18 Uttar PradeshLast Updated:February 13, 2025, 05:45 ISTMaharajganj AI Robot: यूपी में महराजगंज के बच्चों ने कमाल कर दिया है. यहां भिटौली क्षेत्र के होप क्लासेस के बच्चों द्वारा AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के आधार पर रोबोट बनाया गया है. इस रोबोट की लागत सिर्फ 200…और पढ़ेंX

एआई रोबोटहाइलाइट्समहराजगंज के बच्चों ने AI रोबोट बनाया.रोबोट की लागत सिर्फ 2000 रुपए आई है.बच्चों की चारों तरफ सराहना हो रही है.महराजगंज:  यूपी के महाराजगंज जिले के भिटौली क्षेत्र के धर्मपुर स्थित होप क्लासेस के छात्रों ने एक गजब का कारनामा किया है. यहां के बच्चों ने एक ऐसा रोबोट बनाया है, जो AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के आधार पर काम करता है. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की टेक्नोलॉजी से लैस होने की वजह से यह रोबोट पहले खुद सीखता और समझता है. फिर उससे पूछे गए सवालों के अनुरूप सही जवाब भी देता है.

इस रोबोट को बनाने के बाद से होप क्लासेस के इन बच्चों की खूब चर्चा हो रही है. लोग इन बच्चों की खूब तारीफ कर रहे हैं. यह बच्चे पूरी तरह से एक ग्रामीण परिवेश से आते हैं और यहां अपनी पढ़ाई लिखाई करते हैं. सबसे खास बात यह है कि इन बच्चों ने बहुत ही कम पैसे में इस आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की टेक्नोलॉजी से लैस इस रोबोट को तैयार किया है, जो इन दिनों चर्चा का विषय भी बना हुआ है.

इंसानों की तरह व्यवहार करता है रोबोट

आज के समय में हर क्षेत्र में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का प्रयोग हो रहा है और इसकी चर्चा भी हो रही है. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एक ऐसी टेक्नोलॉजी है, जिसकी सहायता से कोई भी मशीन इंसानों की तरह सोच और समझ सकती है. इसके साथ ही इसके आधार पर रिस्पांस भी कर सकती है. आज के मॉडर्न टेक्नोलॉजी की बात करें तो शायद ही कोई ऐसा क्षेत्र होगा, जिसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का प्रयोग नहीं हो रहा होगा. लगभग सभी जगह पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ने अपनी जगह बनाई है.

वहीं, होप क्लासेस के बच्चों ने लोकल 18 के साथ बातचीत में बताया कि इस रोबोट को होप क्लासेस के एडमिनिस्ट्रेशन के सहयोग से बनाया गया है. इसके साथ ही आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के फीचर से लैस इस रोबोट को बनाने में सिर्फ 2000 का ही खर्च आया है.

कम संसाधनों में बनाया AI रोबोट

इस एआई रोबोट की बात करें तो यह रोबोट किसी भी प्रश्न का जवाब भी देता है. इसके साथ ही बच्चों ने बताया कि आने वाले समय में इस रोबोट में बहुत सारे इंप्रूवमेंट की भी संभावनाएं हैं. उन्होंने बताया कि इस रोबोट के माध्यम से शिक्षा के क्षेत्र में मदद मिलेगी और बच्चों को इससे काफी कुछ सीखने को मिलेगा. जिले के होप क्लासेस के बच्चों ने जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस वाले रोबोट को बनाया है. वह सच में सराहनीय है.

यहां के बच्चों ने यह साबित कर दिया है कि कम संसाधनों में भी यदि कुछ करने का जुनून हो तो किया जा सकता है. इन बच्चों ने जो रोबोट बनाया है. उसे आने वाले समय में शिक्षा के क्षेत्र में बदलाव की संभावनाएं तो हैं ही. इसके साथ ही इन बच्चों से सीख लेते हुए बहुत से बच्चे भी ऐसे कार्य करने के लिए उत्साहित होंगे, जो एक सकारात्मक पहल होगी.
Location :Maharajganj,Mahrajganj,Uttar PradeshFirst Published :February 13, 2025, 05:45 ISThomelifestyleUP में स्कूली बच्चों का कमाल! 2000 रुपए की लागत में बना डाला AI रोबोट

Source link