ISC 12th की परीक्षा कल से, प्रयागराज के छात्रों को मिली ये राहत, पढ़ें गाइडलाइन

admin

छतरपुर में बढ़ती शिला का रहस्य... वर्षों पहले थी संकरी, अब विशाल प्रवेश द्वार!

Last Updated:February 12, 2025, 23:26 IST
CISCE ISC Exam 2025 : सीआईएससीई आईएससी 12वीं की परीक्षा 13 फरवरी से शुरू हो रही है. इसको लेकर काउंसिल फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट (CISCE) ने गाइडलाइन जारी की है. काउंसिलन ने प्रयागराज के छात्रों को बड़ी राहत द…और पढ़ेंCISCE ISC Exam 2025 : बोर्ड परीक्षा में पेपर पढ़ने के लिए 15 मिनट का समय अतिरिक्त मिलेगा. हाइलाइट्सCISCE ISC 12वीं की परीक्षा 13 फरवरी से शुरू होगी.छात्रों को 30 मिनट पहले एग्जाम हॉल में बैठना होगा.प्रयागराज के छात्रों को आवागमन में असुविधा पर नई तारीख मिलेगी.CISCE ISC Exam 2025 : इंडियन स्कूल ऑफ सर्टिफिकेट (ISC) कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 13 फरवरी से शुरू हो रही हैं. परीक्षा को लेकर काउंसिल फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट (CISCE) ने गाइडलाइन जारी की है. इसमें कहा गया है कि छात्रों को परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पहले एग्जाम हॉल में बैठ जाना होगा. साथ ही पेपर खत्म होने से पहले परीक्षा केंद्र से बाहर निकलने पर रोक होगी. परीक्षा देने जा रहे छात्रों को अपने साथ एडमिट कार्ड लेकर जाना अनिवार्य है.

CISCE ने प्रयागराज के छात्रों के लिए बड़ी राहत का ऐलान किया है. काउंसिल ने कहा है कि प्रयागराज में परीक्षा दे रहे किसी छात्र की परीक्षा यदि आवागमन की असुविधा के चलते छूट जाती है, तो उसे किसी अन्य तारीख पर पेपर देने का मौका दिया जाएगा. छूटा हुआ पेपर पूरी परीक्षा संपन्न होने के बाद होगा.

CISCE ISC Exam 2025 : आईएससी परीक्षा के लिए गाइडलाइन

रिपोर्टिंग टाइम और एडमिट कार्ड : छात्रों को एग्जाम हॉल में परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पहले बैठ जाना है. साथ ही अपने साथ एडमिट कार्ड भी लेकर जाना अनिवार्य है.

परीक्षा का समय : परीक्षा सुबह 9 बजे से और दोपहर 2 बजे से होगी. परीक्षा का समय पेपर के अनुसार अलग-अलग है. एडमिट कार्ड पर लिखे समय के अनुसार जाएं. पेपर पढ़ने के लिए 15 मिनट का अतिरिक्त समय मिलेगा.

स्टेशनरी और ड्रेस कोड : उम्मीदवारों को सिर्फ वही स्टेशनरी लेकर जानी चाहिए, जिसकी अनुमति हो. ड्रेस कोड की बात करें तो स्कूल यूनिफॉर्म अनिवार्य है.

प्रतिबंधित आइटम : कोई भी पुस्तक, मेमोरंडम/पॉकेटबुक, नोट्स, कागज़ और मोबाइल फ़ोन/वायरलेस डिवाइस, परीक्षा हॉल के अंदर लेकर जाने पर सख्त प्रतिबंध है.

आंसर शीट गाइडलाइन : छात्रों को उत्तर लिखने के लिए काले/नीले पेन का इस्तेमाल करना चाहिए और निरीक्षक की ओर से दिए गए निर्देशों का पालन करना चाहिए.

Location :New Delhi,New Delhi,DelhiFirst Published :February 12, 2025, 23:26 ISThomecareerISC 12th की परीक्षा कल से, प्रयागराज के छात्रों को मिली ये राहत, पढ़ें गाइडलाइन

Source link