Last Updated:February 13, 2025, 02:01 ISTED Raid: शामली जनपद मे ईडी ने छापेमारी की है. यहां कंपनी में निवेश के नाम पर करोड़ी की हेराफेरी के आरोपी के घर में ईडी चंडीगढ़ की टीम ने छापा मारा है. ईडी की इस कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मच गया है. ऐसा बताया ज…और पढ़ेंईडी ने शामली में बड़ी कार्रवाई की है. शामली: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए क्रिप्टो एजेंसी में पैसे निवेश कराने के नाम पर करोड़ों की हेराफेरी के आरोपी के खिलाफ शामली जनपद में छापेमारी की है. चंडीगढ़ से आई ईडी की टीम ने यहां एक मकान पर डेरा डाल दिया है. ईडी चंडीगढ़ की टीम ने स्थानीय पुलिस और सीआरपीएफ के साथ मिलकर शामली के डांगरौल गांव में छापा मारा है. यहां के सलेक विहार की क्यूएफएक्स कंपनी में निवेश के बहाने यूपी, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा के लोगों से 210 करोड़ की ठगी की गई है. बताया जा रहा है कि ईडी ने आरोपी नवाब को हिरासत में लेकर कई घंटों तक पूछताछ की और उससे 94 लाख रुपए बरामद किए हैं.
सूत्रों के अनुसार, आरोपी ने लोगों को निवेश करने और मोटा फायदा देने के नाम ठगा था. इस मामले में कई लोगों की शिकायतें मिलने के बाद ईडी ने यह कदम उठाया. छापेमारी के दौरान कई महत्वपूर्ण दस्तावेज और सबूत बरामद किए गए हैं. स्थानीय लोग भी इस मामले को लेकर काफी चिंतित हैं. ईडी की टीम ने बताया कि जांच अभी जारी है और जल्द ही और भी खुलासे हो सकते हैं. इस मामले में ईडी की टीम ने आरोपी से पूछताछ भी की है. उम्मीद है कि इस छापेमारी से कई और बड़े नाम भी सामने आ सकते हैं.
क्रिप्टोकरेंसी में हो रही हेराफेरी को लेकर सख्तईडी की इस कार्रवाई से यह साफ हो गया है कि सरकार फर्जी लेनदेन, निवेश और मोटे फायदे का झांसा देकर हो रही हेराफेरी को लेकर सख्त है और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा. शामली जनपद में ईडी चंडीगढ़ की टीम ने छापेमारी की है. बताया जा रहा है कि शामली जनपद के मोहल्ला सलेक विहार निवासी युवक ने चंडीगढ़ सहित वेस्ट यूपी में भोले-भाले लोगों को पैसा दोगुना करने का लालच देकर करोड़ों रुपए हड़प लिए हैं. इसको लेकर चंडीगढ़ में कई शिकायतें दर्ज कराई गई हैं. इसी की जांच के लिए आज चंडीगढ़ ईडी शामली पहुंची है और आरोपी युवक के मकान पर छापेमारी शुरू कर दी है. ईडी की टीम घर में मौजूद है और करीब 1 घंटे से घर में रखा सामान चेक कर रही है और घर के सदस्यों से पूछताछ कर रही है.
क्रिप्टो एजेंसी में पैसे लगवाने के नाम पर ठगीदरअसल, चंडीगढ़ की ईडी की टीम सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला सलेक विहार कॉलोनी में नवाब नामक व्यक्ति के घर पर रेड कर रही है. आरोप है कि नवाब ने क्रिप्टो एजेंसी में पैसे लगवाने के नाम पर लोगों से पैसे लिए थे और बाद में फरार हो गया. इस तरह से नवाब ने सैकड़ों लोगों से करोड़ों रुपए वसूले हैं. जांच में पता चला है कि नवाब शामली जनपद के गांव डंगरोल का रहने वाला है और अब शामली शहर के मोहल्ला सलेक विहार में रह रहा था. तीन मंजिला मकान को ईडी की टीम ने अपने कब्जे में लिया है और घर में मौजूद सभी सदस्यों से पूछताछ की जा रही है. ईडी की छापेमारी से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है और आरोपी नवाब के मकान पर लोगों का तांता लगा हुआ है.
Location :Shamli,Muzaffarnagar,Uttar PradeshFirst Published :February 13, 2025, 02:01 ISThomeuttar-pradeshडांगरौल गांव में पहुंची ED, युवक से पूछा-कौन हो तुम? ऐसा राज खुला, मची भागमभाग