किन्नर के साथ घूम रहा था युवक, अचानक पहुंचा हनुमान मंदिर के पास, तभी दिखा कुछ ऐसा, झट से हुआ बेहोश

admin

किन्नर के साथ घूम रहा था युवक, अचानक पहुंचा हनुमान मंदिर के पास और...

Last Updated:February 12, 2025, 19:39 ISTसोचिए एक दिन आप अच्छे खासे घर से निकले और कुछ लोग पकड़कर आपका प्राइवेट पार्ट ही काट दें, तो आप पर क्या बीतेगी. आप सोच रहे होंगे कि हम आपको ऐसा कुछ क्यों कह रहे हैं, तो बता दें, उत्तर प्रदेश के मथुरा से बेहद ही …और पढ़ेंकिन्नरों ने युवक का प्राइवेट पार्ट काटा.हाइलाइट्सयुवक का प्राइवेट पार्ट काटने का मामला मथुरा में हुआ.पुलिस ने अभी तक कोई मदद नहीं की है.युवक ने एसएसपी कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई.मथुरा: सोचिए एक दिन आप अच्छे खासे घर से निकले और कुछ लोग पकड़कर आपका प्राइवेट पार्ट ही काट दें, तो आप पर क्या बीतेगी. आप सोच रहे होंगे कि हम आपको ऐसा कुछ क्यों कह रहे हैं, तो बता दें, उत्तर प्रदेश के मथुरा से बेहद ही हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक अच्छे खासे युवक को किन्‍नर से दोस्‍ती करना महंगा पड़ गया. युवक अपनी किन्नर दोस्त के साथ कोसी से अपने गांव आ रहा था. तभी कुछ लोगों ने उसे किडनैप कर लिया. अगले दिन सुबह जब उसकी आंख खुली तो वह अनजान सड़क पर हनुमान मंदिर के पास पड़ा हुआ था, जब वह उठा तो उसने देखा कि उसका प्राइवेट पार्ट ही गायब है. जैसे ही इस घटना की खबर फैली तो इलाके में हड़कंप मच गया. आइए बताते हैं पूरा मामला…

कोसी का मामलाघटना कोसी की है. जैत क्षेत्र अन्तर्गत गांव बाटी का रहने वाला युवक अपनी किन्नर दोस्त कनिष्का के साथ नौ फरवरी की शाम को 7 बजे कोसी से अपने गांव लौट रहा था. तभी उसके इंस्टाग्राम पर हरिओम का फोन आया. इसके थोड़ी देर बाद हरिओम अपने तीन साथियों के साथ युवक के पास पहुंचा और जबरदस्ती कनिष्का और युवक को अपनी बुलेरो में डालकर ले गए.

दोस्त और युवक का किया किडनैपहरिओम ने किन्नरों की मुखिया को फोन किया और बताया कि दोनों को पकड़ लिया है. इसके बाद युवक को नशे के इंजेक्शन लगाकर अचेत कर दिया और उसका प्राइवेट पार्ट काट दिया. जब उसकी 11 फरवरी को आंख खुली तो उसने अपने आपको मघेरा वाले हनुमान मंदिर के पास पड़ा पाया. थोड़ी देर बाद उसे समझ आया कि उसका प्राइवेट पार्ट ही गायब है. वह तुरंत पुलिस के पास पहुंचा. मगर पुलिस ने कोई मदद नहीं की.

पुलिस नहीं कर रही मददयुवक का आरोप है कि पुलिस कोई मदद नहीं कर रही है. इसलिए वह बुधवार को एसएसपी कार्यालय गया और शिकायत दी. साथ ही न्याय की गुहार लगाई. छाता के सीओ आशीष कुमार शर्मा ने बताया कि मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है मामले की जांच करके कार्रवाई की जाएगी.
Location :Mathura,Uttar PradeshFirst Published :February 12, 2025, 19:39 ISThomeuttar-pradeshकिन्नर के साथ घूम रहा था युवक, अचानक पहुंचा हनुमान मंदिर के पास और…

Source link