मिलिए उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले की रहने वाली सविता श्रीवास्तव से, जो अलग-अलग प्रकार के व्यंजनों के लिए सुल्तानपुर जनपद में मशहूर हैं. सविता ने आंवले का मुरब्बा बनाया है, जिसका स्वाद दूर-दूर तक प्रसिद्ध है. यही वजह है कि सर्दी के इस मौसम में सविता के द्वारा बनाए गए मुरब्बे की मांग तेजी से बढ़ रही है. जिससे सविता को अच्छी कमाई हो रही है और इस मुरब्बा बनाने के काम में उन्हें काफी पहचान भी मिल रही है. (रिपोर्टः विशाल / सुल्तानपुर)