Team India Playing XI: भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे मैच के लिए अहमदाबाद में उतर चुकी है. इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. 2-0 से आगे चल रही टीम इंडिया मेहमानों का सूपड़ा साफ करने की उम्मीद से उतरेगी. कप्तान रोहित शर्मा ने प्लेइंग-XI तीन बड़े बदलाव का ऐलान किया. स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी समेत तीन खिलाड़ी बाहर हैं. अहमदाबाद के मैदान पर कुलदीप यादव भी एक्शन में नजर आएंगे.
बाहर हुए शमी
मोहम्मद शमी ने 1 साल तीन महीने बाद टीम इंडिया में पिछले महीने वापसी की. इंजरी से लंबे समय तक दूर रहने के चलते शमी पूरी तरह फॉर्म में नजर नहीं आए. उन्होंने टी20 सीरीज के आखिरी मुकाबले में 3 विकेट झटके थे, लेकिन वनडे सीरीज के दो मुकाबलों में फ्लॉप दिखे. शमी ने नागपुर और कटक में 1-1 विकेट झटका. इस मैच से उन्हें बाहर बिठाया गया है.
अर्शदीप सिंह की एंट्री
भारतीय टीम में स्विंग मास्टर अर्शदीप सिंह की एंट्री हुई है. अर्शदीप सिंह ने पिछला वनडे मैच पिछले साल अगस्त में श्रीलंका के खिलाफ खेला था. चैंपियंस ट्रॉफी में भी अर्शदीप सिंह को चुना गया है. ऐसे में अहमदाबाद का मैच उनके लिए बेहद खास साबित होगा. अर्शदीप ने अभी तक 8 वनडे में 12 विकेट अपने नाम किए हैं.
कुलदीप और सुंदर भी शामिल
प्लेइंग-XI में कुलदीप यादव और वाशिंगटन सुंदर की भी वापसी हुई है. वरुण चक्रवर्ती अहदाबाद में स्वास्थय समस्या के चलते बाहर हैं. स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा की जगह सुंदर को चुना गया है. देखना दिलचस्प होगा कि ये खिलाड़ी इस मौका का कैसे फायदा उठाते हैं.
ये भी पढ़ें… जसप्रीत बुमराह हैं फिट, चैंपियंस ट्रॉफी से किसने कर दी छुट्टी? NCA रिपोर्ट से मची खलबली
भारत की प्लेइंग-XI
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह.