Ground Report: महाकुंभ के बाद अगर अयोध्या जाने का है प्लान, तो जरा रुकें जानिए कैसा है वहां का इंतजाम

admin

जयपुर शहर के बीचों-बीच बसा है खूबसूरत गांव, कल्चरल एक्टिविटी का हब

Agency:News18 Uttar PradeshLast Updated:February 12, 2025, 14:38 ISTएसपी सिटी मधुबन सिंह ने बताया कि लगातार श्रद्धालुओं की संख्या में इजाफा हो रहा है. श्रद्धालु रामलला हनुमानगढी पर दर्शन करने लगातार पहुंच रहे हैं. वहीं शहर के बाहर वाहनों की पार्किंग कराई जा रही है.X

राम भक्त हाइलाइट्सअयोध्या में श्रद्धालुओं की संख्या में इजाफा हो रहा है.रामलला और हनुमानगढी पर लंबी कतारें लगी हैं.शहर के बाहर वाहनों की पार्किंग और डायवर्सन की व्यवस्था है.अयोध्या: भगवान राम की नगरी में प्राण प्रतिष्ठा के बाद से ही राम भक्तों का जन सैलाब उमड रहा है, लेकिन महाकुंभ के दरमियान यह संख्या कई गुना ज्यादा हो गई है. अब लाखों की संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं ने अयोध्या की व्यवस्थाओं को फेल कर दिया है. राम नगरी में महाकुंभ के स्नान के बाद पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की संख्या लगभग 20 लाख के आसपास बताई जा रही है. अयोध्या और प्रयागराज का राष्ट्रीय राजमार्ग, अंबेडकर नगर गोरखपुर लखनऊ सभी राष्ट्रीय राजमार्ग पर भयंकर कई किलोमीटर लंबा जाम लगा है.

शहर की क्षमता के अनुसार श्रद्धालुओं को शहर में मिल रहा है प्रवेश

रामनगरी में भी हनुमानगढी और राम जन्मभूमि पर पांच-पांच किलोमीटर लंबी लाइन लगी है. 2 लाख से ज्यादा श्रद्धालु हनुमानगढी के दर्शन में कतार बद्ध हैं, तो ऐसे ही कुछ आंकड़े राम मंदिर का भी है.  रामनगरी के बाहर होल्डिंग एरिया बनाया गया है. खुद जिले के वरिष्ठ अधिकारी ग्राउंड जीरो पर मौजूद हैं और शहर की क्षमता के अनुसार के श्रद्धालुओं को शहर में प्रवेश दिया जा रहा है. इसके साथ ही लोगों को सुगम दर्शन और सुववस्थित दर्शन को लेकर के तमाम प्रयास किया जा रहा है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लोग दे रहे हैं धन्यवाद 

अयोध्या पहुंच रहे श्रद्धालु रामनगरी में प्रशासनिक व्यवस्थाओं को लेकर अयोध्या जिला प्रशासन और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद दे रहे हैं. बड़ी संख्या के साथ श्रद्धालुओं को दर्शन हो रहा है. राम मंदिर में मुख्य मार्ग, सुग्रीव किला श्रद्धालुओं को प्रवेश दिया जा रहा है और इसके साथ ही गेट नंबर 3 से श्रद्धालु निकास कर रहे हैं. श्रद्धालुओं के सुअवस्थित दर्शन को लेकर के शहर में जगह-जगह बैरिकेडिंग की गई है.

लगातार श्रद्धालुओं की संख्या में हो रहा है इजाफा

एसपी सिटी मधुबन सिंह ने बताया कि लगातार श्रद्धालुओं की संख्या में इजाफा हो रहा है. श्रद्धालु रामलला, हनुमानगढी पर दर्शन करने लगातार पहुंच रहे हैं. शहर के बाहर वाहनों की पार्किंग कराई जा रही है. ज्यादा भीड़ बढ़ने पर डायवर्सन किया जा रहा है. श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए पर्याप्त ड्यूटी लगाई गई है. एसपी सिटी ने बताया श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सड़क पर बैरिकेडिंग कराई गई है और आवागमन मार्ग अलग-अलग किए गए हैं.
Location :Ayodhya,Faizabad,Uttar PradeshFirst Published :February 12, 2025, 14:33 ISThomeuttar-pradeshमहाकुंभ के बाद अगर अयोध्या जाने का है प्लान, तो जानिए कैसा है वहां का इंतजाम

Source link