ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज ने पैर पर मारी कुल्हाड़ी, ICC लगा सकता है बैन, जानें पूरा मामला| Hindi News

admin

ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज ने पैर पर मारी कुल्हाड़ी, ICC लगा सकता है बैन, जानें पूरा मामला| Hindi News



AUS vs SL: ऑस्ट्रेलिया टीम इन दिनों बुरे दौर से गुजर रही है. चैंपियंस ट्रॉफी में हफ्तेभर का टाइम है और 6 दिग्गज स्क्वाड से बाहर हो चुके हैं. इस बीच टीम के गेंदबाज मैट कुनेमन ने मैनेजमेंट की टेंशन डबल कर दी. श्रीलंका में बॉलिंग एक्शन की शिकायत पर कुनेमन पर बैन भी लग सकता है. श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला के दौरान अंपायरों ने कुहनेमन के बॉलिंग एक्शन की शिकायत की, जिसपर जांच बैठेगी. 
कुनेमन की बायोमैट्रिक जांच
अंपायर्स की शिकायत के बाद कुहनेमन की बायोमीट्रिक जांच होगी. आस्ट्रेलियाई मीडिया ने बुधवार को कहा कि कुहनेमन की शिकायत अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद से की गई है और अगर गेंदबाजी एक्शन अवैध पाया जाता है तो उन पर प्रतिबंध लग सकता है. 
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का अपडेट
क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने कहा, ‘श्रीलंका के खिलाफ गॉल में दूसरे टेस्ट के दौरान मैच अधिकारियों द्वारा की गई शिकायत की जानकारी आस्ट्रेलियाई टीम को दी गई है. हम पूरे मामले में मैट का सहयोग करेंगे.’ क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने बताया कि कुहनेमन 2017 में पदार्पण के बाद से 124 पेशेवर मैच खेल चुके हैं लेकिन उनके गेंदबाजी एक्शन की कभी शिकायत नहीं हुई.
ये भी पढ़ें… IND vs ENG Playing XI: शमी समेत 3 खिलाड़ी बाहर, स्विंग मास्टर को मिला मौका, ऐसी है भारत की प्लेइंग-XI
श्रीलंका के खिलाफ कैसा प्रदर्शन?
श्रीलंका में कुनेमन ने बेहतरीन गेंदबाजी की. उन्होंने पहले मैच में 9 विकेट जबकि दूसरे मैच में 7 विकेट अपने नाम किए. ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज को 2-0 से अपने नाम किया. अब कंगारू टीम जून में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ एक्शन में नजर आएगी. 



Source link