बुमराह ही नहीं… चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर 7 खूंखार गेंदबाज, बॉलिंग यूनिट में पड़ा सूखा| Hindi News

admin

बुमराह ही नहीं... चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर 7 खूंखार गेंदबाज, बॉलिंग यूनिट में पड़ा सूखा| Hindi News



Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए मंच तैयार हो चुका है. 19 फरवरी से टूर्नामेंट का आगा हो जाएगा. टीमें कमर कसने में जुटी हुई हैं, लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा भारत और ऑस्ट्रेलिया की है. टीम इंडिया स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के बाहर होने के सदमे में है, वहीं ऑस्ट्रेलिया का तो बंटाधार ही हो गया. मेगा इवेंट से एक या दो नहीं कुल मिलाकर 6 स्टार पेसर्स बाहर रहेंगे, जिसके चलते मेगा इवेंट का मजा किरकरा भी हो सकता है. 
बुमराह ने दिया झटका
पहला नाम टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का है. उन्हें बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में आखिरी टेस्ट में पीठ की समस्या हुई थी. जिसके चलते इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के बाद चैंपियंस ट्रॉफी से भी बाहर हो चुके हैं. उनके स्थान पर चैंपियंस ट्रॉफी के स्क्वाड में हर्षित राणा को शामिल किया गया है. राणा ने टीम इंडिया के लिए इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में 2 मैच में 4 विकेट अपने नाम किए हैं. 
ऑस्ट्रेलिया में पड़ गया सूखा
ऑस्ट्रेलिया टीम में चोटिल खिलाड़ियों की फौज तैयार हुई. सबसे पहला नाम चैंपियन कप्तान पैट कमिंस का आता है जो चोट के चलते टूर्नामेंट से बाहर हुए. इसके अलावा मिचेल स्टार्क ने व्यक्तिगत कारणों के चलते टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया. वहीं, स्टार गेंदबाज जोश हेजलवुड भी इंजरी के चलते चैंपियंस ट्रॉफी में टीम का हिस्सा नहीं हैं. इन तीन दिग्गजों के अलावा मार्कस स्टोइनिस, मिचेल स्टार्क और कैमरन ग्रीन भी मेगा इवेंट में नहीं खेलेंगे. 
रऊफ और नॉर्खिया भी बाहर
इन प्रीमियम पेसर्स के अलावा पाकिस्तान के स्टार गेंदबाज हारिस रऊफ भी इंजरी के चलते चैंपियंस ट्रॉफी का हिस्सा नहीं होंगे. न्यूजीलैंड के खिलाफ ट्राई सीरीज में मांसपेशियों में खिंचाव हुआ और अब पाकिस्तान ने अपडेट दे दिया है. वहीं, अफ्रीका के एनरिक नॉर्खिया भी चैंपियंस ट्रॉफी का हिस्सा नहीं हैं. 
ये भी पढे़ं.. CT 2025: पहले पेसर्स.. अब चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हुआ ‘मिस्ट्री स्पिनर’, बोर्ड ने दिया नया अपडेट
चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होने वाले स्टार पेसर्स
जसप्रीत बुमराह (भारत)जोश हेजलवुड (ऑस्ट्रेलिया)पैट कमिंस (ऑस्ट्रेलिया)मिचेल स्टार्क (ऑस्ट्रेलिया)एनरिक नॉर्खिया (साउथ अफ्रीका)हारिस रऊफ (पाकिस्तान)



Source link