इंग्लिश पेपर के नाम पर छूट रहे हैं पसीने? घबराएं नहीं, फॉलो करें एक्सपर्ट के बताए ये टिप्स, करेंगे टॉप!

admin

घर में चल रही थी शादी की तैयारी... जवान बेटे का था इंतजार, अचानक आई ऐसी खबर...

Agency:News18 Uttar PradeshLast Updated:February 12, 2025, 11:33 ISTMeerut: यूपी बोर्ड के इंग्लिश के पेपर की तैयारी को लेकर परेशान हैं तो एक्सपर्ट के बताए ये टिप्स फॉलो कर सकते हैं. उन्होंने अनसॉल्वड पेपर सॉल्व करने और स्पेलिंग मिस्टेक न करने पर जोर दिया. साथ ही रट्टा न मारने क…और पढ़ेंX

सांकेतिक फोटोहाइलाइट्समॉडल पेपर सॉल्व करें, रट्टा न मारें.स्पेलिंग मिस्टेक से बचें, लिखकर प्रैक्टिस करें.सही उत्तर दें, गलत उत्तर न लिखें.मेरठ. यूपी बोर्ड परीक्षाएं शुरू होने में अब कुछ ही दिन बाकी हैं और कई छात्र-छात्राएं खासतौर पर अंग्रेजी विषय को लेकर चिंतित हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए लोकल-18 की टीम ने एनएएस इंटर कॉलेज की अंग्रेजी विभाग की सहायक अध्यापिका डॉ. स्वाति शर्मा से खास बातचीत की. उन्होंने छात्रों को अंग्रेजी की बेहतर तैयारी के लिए कुछ अहम टिप्स दिए.

मॉडल पेपर सॉल्व करने पर दें जोरडॉ. स्वाति शर्मा के अनुसार, अब परीक्षा में बहुत कम समय बचा है, इसलिए जिन छात्रों को इंग्लिश की तैयारी में दिक्कत हो रही है, वे अनसॉल्व्ड पेपर और मॉडल पेपर हल करना शुरू करें. जितना ज्यादा छात्र लिखकर प्रैक्टिस करेंगे, उनके लिए परीक्षा में उत्तर लिखना उतना ही आसान हो जाएगा. साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि सिर्फ रटने के बजाय चैप्टर का रिवीजन करें, क्योंकि कई बार प्रश्न घुमा-फिराकर पूछे जाते हैं, जिससे रटे हुए उत्तर काम नहीं आते.

स्पेलिंग पर दें ध्यानवे आगे कहती हैं कि अक्सर छात्र उत्तर तो याद कर लेते हैं, लेकिन लिखने में गलतियां कर देते हैं. अंग्रेजी में थोड़ी सी स्पेलिंग मिस्टेक भी पूरे वाक्य का अर्थ बदल सकती है, इसलिए जो भी याद किया हो, उसे लिखकर प्रैक्टिस करें और स्पेलिंग की गलतियों को सुधारें. उन्होंने व्याकरण (ग्रामर) पर विशेष ध्यान देने की भी सलाह दी, जिससे परीक्षा में अच्छे अंक आने की संभावना बढ़ जाती है. कविता और निबंध को बार-बार लिखने से भी अभ्यास बेहतर होगा.

गलत उत्तर न लिखेंअक्सर परीक्षार्थी कुछ भी लिखकर पेपर भरने की कोशिश करते हैं, लेकिन डॉ. शर्मा के अनुसार, ऐसे छात्रों को नंबर नहीं मिलते. उन्होंने कहा कि परीक्षार्थियों को सिर्फ वही उत्तर देना चाहिए, जो उनसे पूछा गया है. सही उत्तर देने के लिए अच्छी तरह अभ्यास और रिवीजन करना जरूरी है. इन टिप्स को अपनाकर छात्र अंग्रेजी परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त कर सकते हैं और अपनी तैयारी को और मजबूत बना सकते हैं.
Location :Meerut,Uttar PradeshFirst Published :February 12, 2025, 11:32 ISThomecareerइंग्लिश पेपर के नाम पर छूट रहे हैं पसीने? घबराएं नहीं, फॉलो करें ये टिप्स

Source link