Babar Azam: पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम यूं तो पिछले कई महीनों से बुरे दौर से गुजर रहे हैं. लेकिन उनकी शुरुआती फॉर्म का फॉयदा अब देखने को मिला रहा है. बाबर आजम ने एक वर्ल्ड रिकॉर्ड खतरे में डाल दिया है जो वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे मुकाबले में ध्वस्त कर सकते हैं. ये वो वर्ल्ड रिकॉर्ड है जहां पहुंचने के लिए टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने भी पापड़ बेले थे. लेकिन वह फेल नजर आए.
10 साल से कायम है रिकॉर्ड
हम बात कर रहे हैं वनडे में सबसे तेज 6 हजार रन बनाने के रिकॉर्ड की. फिलहाल ये वर्ल्ड रिकॉर्ड साउथ अफ्रीकी दिग्गज हाशिम अमला के नाम है. उन्होंने साल 2015 में भारत के खिलाफ वानखेड़े में यह उपलब्धि हासिल की थी. अमला ने 126 मैच की 123 पारियों में 6 हजार वनडे रन पूरे कर लिए थे. बाबर आजम अमला का रिकॉर्ड तोड़ने से महज 33 रन दूर हैं. पिछले 10 साल से इस रिकॉर्ड को कोई भी नहीं तोड़ पाया है.
बाबर ने खेले कितने मैच?
बाबर आजम का वनडे करियर अभी तक बेहतरीन रहा है. उन्होंने अभी तक 124 वनडे मैच खेल लिए हैं जिसमें बाबर के नाम 121 पारियों में 5967 रन दर्ज हैं. बाबर ने अभी तक वनडे में 19 शतक और 34 अर्धशतकीय पारियां खेली. यदि वह ट्राई सीरीज के फाइनल मैच में 33 या उससे ज्यादा रन ठोक देते हैं तो अमला का वर्ल्ड रिकॉर्ड ध्वस्त हो जाएगा क्योंकि बाबर अपना 125वां मैच खेलने उतरेंगे.
ये भी पढ़ें… CT 2025: बुमराह ही नहीं… चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर 7 खूंखार गेंदबाज, बॉलिंग यूनिट में पड़ा सूखा
टॉप-2 में विराट
अभी दूसरे स्थान पर भारतीय दिग्गज विराट कोहली हैं जिन्होंने 144 वनडे मैच में इस उपलब्धि को हासिल किया था. कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ साल 2014 में 136वीं पारी में 6 हजार वनडे रन पूरे किए थे. ऐसे में बाबर आजम विराट का रिकॉर्ड आसानी से तोड़ सकते हैं. हालांकि, इन दिनों वह अपनी बेस्ट फॉर्म में नहीं हैं. पिछले मैच में बाबर महज 10 रन के स्कोर पर आउट हुए थे.