Jasprit Bumrah: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए स्क्वाड में बदलाव की आखिरी तारीख आ चुकी है. लेकिन जसप्रीत बुमराह की फिटनेस को लेकर अभी भी कोई खुशखबरी नहीं देखने को मिली. बुमराह ऑस्ट्रेलिया दौरे पर आखिरी टेस्ट में इंजरी का शिकार हो गए थे. जिसके चलते उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से भी बाहर रखा गया. चैंपियंस ट्रॉफी के आगाज में लगभग एक हफ्ते का समय बचा है लेकिन बुमराह की इंजरी पर अभी कोई ठीक-ठाक अपडेट देखने को नहीं मिला है. इस बीच इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज स्टीव हार्मिसन ने बुमराह को लेकर टीम इंडिया के मैनेजमेंट को बड़ी सलाह दे दी.
रोनाल्डो से की तुलना
हार्मिसन ने बुमराह की तुलना फुटबॉल के स्टार क्रिस्टियानो रोनाल्डो से की है. उन्होंने कहा अगर बुमराह चोट के कारण आगामी आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो जाते हैं तो यह रोनाल्डो के बिना फीफा विश्व कप जैसा होगा. फिलहाल बुमराह एनसीए में हैं और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए बदलाव के लिए कुछ ही घंटो में बीसीसीआई ऐलान कर सकता है. हालांकि, हार्मिसन ने जोर देकर कहा कि भारत को नॉकआउट दौर के लिए उनकी वापसी की उम्मीद में उन्हें आखिरी संभव क्षण तक टीम में रखना चाहिए.
क्या बोले हार्मिसन?
टॉकस्पोर्ट क्रिकेट पर बात करते हुए हार्मिसन ने कहा, ‘वह जसप्रीत बुमराह है. मेरे हिसाब से आप कभी भी जसप्रीत बुमराह की जगह नहीं ले सकते और मेरा मतलब है, मैं उसे इतना आगे ले जाने के लिए फाइनल की सुबह तक भी जा सकता हूं क्योंकि वह जसप्रीत बुमराह है. वह दुनिया में सर्वश्रेष्ठ है. भारतीय दृष्टिकोण से मेरा यही मानना है. यह अपने सर्वश्रेष्ठ स्ट्राइकर क्रिस्टियानो रोनाल्डो के बिना फुटबॉल विश्व कप में जाने जैसा है.’
ये भी पढ़ें… ‘प्रोटोकॉल का पालन करना होगा…’ गंभीर को दिग्गज का ‘रेड अलर्ट’, फिर की गलती तो भुगतना पड़ेगा खामियाजा
फाइनल-सेमीफाइनल तक रहेगी उम्मीद
उन्होंने आगे कहा, ‘पंद्रह साल पहले आप रोनाल्डो की जगह तब तक नहीं लेते जब तक आपको ऐसा करना न पड़े. मुझे लगता है कि भारत बुमराह के साथ ऐसा ही करेगा. यह 14 सदस्यीय टीम है. यह मेरे लिए ग्रुप गेम में आगे बढ़ने के लिए काफी है. हम उसे सेमीफाइनल से पहले ही निकाल सकते हैं, सेमीफाइनल से भी ज्यादा. अगर वह फिट नहीं है तो हम उसे बदल देंगे, ताकि अगर हमें कोई और चोट लग जाए तो हम उसे बदल दें. लेकिन वह जसप्रीत बुमराह है.’