मिर्जापुर के मां विंध्यवासिनी धाम में भक्तों की भीड़, बदले गए दर्शन के नियम

admin

तुला राशि के लिए सुपर सैटरडे! सेहत बढ़िया, लेकिन उधारी में फंस सकते हैं पैसे!

Agency:News18 Uttar PradeshLast Updated:February 11, 2025, 23:41 ISTMaa Vindhyavasini Dham : जिलाधिकारी के साथ हुई बैठक में कई फैसले लिए गए. अब गर्भगृह में एक समय में चार और झांकी पर एक तीर्थ पुरोहित रहेंगे. धाम में निर्धारित वेशभूषा और परिचय पत्र होने पर ही प्रवेश मिलेगा. मां विंध्यवासिनी धामहाइलाइट्समां विंध्यवासिनी धाम के बदलने पड़े नियम.गर्भगृह में चार और झांकी पर एक तीर्थ पुरोहित रहेंगे.प्रवेश के लिए वेशभूषा और परिचय पत्र अनिवार्य.मिर्जापुर. उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर के मां विंध्यवासिनी धाम में भक्तों की भीड़ को देखते हुए बड़ा फैसला लिया गया है. मां विंध्यवासिनी धाम के गर्भगृह और झांकी दर्शन पर नियमों में आंशिक बदलाव हुआ है. बदलाव के बाद भक्त आसानी से मां का दीदार कर सकेंगे. उन्हें परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा. मां विंध्यवासिनी धाम में झांकी और गर्भगृह में तीर्थ पुरोहितों की संख्या बढ़ जाने की वजह से मां का आसानी से दीदार नहीं हो पाता था. नियमों में बदलाव के बाद दर्शनार्थियों को सहूलियत मिलेगी.

मंगलवार को विंध्य पंडा समाज और प्रशासन के बीच बैठक हुई. बैठक में भक्तों की शिकायतों पर चर्चा की गई. कुछ भक्तों की शिकायत थी कि स्पेशल दर्शन कराने के नाम पर पैसे लिए जा रहे हैं और झांकी पर तीर्थ पुरोहितों की संख्या अधिक होने की वजह से मां का दीदार नहीं हो पाता है. बैठक में फैसला लिया गया कि मां के गर्भगृह में चार तीर्थ पुरोहित या पंडा और झांकी पर एक तीर्थ पुरोहित रहेंगे.

निर्धारित वेशभूषा

बैठक में भक्तों की सुविधा के लिए एक और महत्त्वपूर्ण फैसला लिया गया. मां के धाम में तीर्थ पुरोहित अपने निर्धारित वेशभूषा में रहेंगे. वे अपने परिचय पत्र को भी साथ लाएंगे. निर्धारित वेशभूषा और परिचय पत्र होने पर कोई दुविधा नहीं होगी.

ताकि न हो परेशानी

बैठक में जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने कहा कि मां के धाम में आने वाले दर्शनार्थियों को परेशानी न होने पाएं. भक्तों से अच्छा व्यवहार करें. धाम में आने वाले तीर्थ पुरोहित परिचय पत्र साथ में लाएं. ताकि कोई कन्फ्यूजन न हो. सहयोग से ही भक्तों को बेहतर व्यवस्था उपलब्ध कराई जा सकती है.
Location :Mirzapur,Uttar PradeshFirst Published :February 11, 2025, 23:41 ISThomedharmमिर्जापुर के मां विंध्यवासिनी धाम में भक्तों की भीड़, बदले गए दर्शन के नियम

Source link