Ajinkya Rahane 41st first class century Shardul Thakur wreaks havoc Mumbai in the semi-finals of Ranji Trophy | अजिंक्य रहाणे का 41वां शतक, शार्दुल ठाकुर का कहर, रणजी ट्रॉफी के सेमीफाइनल में मुंबई

admin

Ajinkya Rahane 41st first class century Shardul Thakur wreaks havoc Mumbai in the semi-finals of Ranji Trophy | अजिंक्य रहाणे का 41वां शतक, शार्दुल ठाकुर का कहर, रणजी ट्रॉफी के सेमीफाइनल में मुंबई



Ranji Trophy 2024-25: मुंबई की टीम ने रणजी ट्रॉफी के सेमीफाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया है. उसने कोलकाता के ईडन गार्डन्स में हरियाणा को 152 रन से हरा दिया. उसके लिए इस मैच के हीरो कप्तान अजिंक्य रहाणे, तेज गेंजबाज शार्दुल ठाकुर और रॉयस्टन डायस रहे. रहाणे ने दूसरी पारी में शानदार शतक लगाया. वहीं, शार्दुल ने मैच की दोनों पारियों को मिलाकर 9 विकेट झटके. डायस दूसरी पारी में 5 विकेट लेकर हरियाणा की हार लिख दी.
प्रथम श्रेणी में 41वां शतक
रहाणे ने चौथे दिन सुबह अपनी पारी 88 रन से आगे बढ़ाई तथा जल्द ही अपने प्रथम श्रेणी करियर का 41वां शतक पूरा किया. उन्होंने 180 गेंद का सामना कर 108 रन बनाए जिसमें 13 चौके शामिल हैं. मुंबई ने उनकी इस शानदार पारी की बदौलत अपनी दूसरी पारी में 339 रन बनाकर हरियाणा के सामने 354 रन का लक्ष्य रखा. हरियाणा की टीम किसी भी समय लक्ष्य हासिल करने की स्थिति में नहीं दिखी. उसकी टीम केवल 201 रन बनाकर आउट हो गई. मुंबई की तरफ से डायस ने 39 रन देकर पांच विकेट जबकि शार्दुल ठाकुर ने 26 रन देकर तीन विकेट लिए.
ये भी पढ़ें: गजब टोपीबाज आदमी है…1 दिन में 2 देशों में खेला मैच, बुरी तरह फंस गया एशिया कप चैंपियन कप्तान
हरियाणा के बल्लेबाज फेल
हरियाणा के केवल चार बल्लेबाज ही दोहरे अंक में पहुंचे. इनमें सलामी बल्लेबाज लक्ष्य दलाल (64) और सुमित कुमार (62) भी शामिल थे जिन्होंने अर्धशतक बनाए. मुंबई ने अपनी पहली पारी में 315 रन बनाकर हरियाणा को 301 रन पर आउट करके 14 रन की मामूली बढ़त हासिल की थी. मुंबई ने सुबह अपनी दूसरी पारी चार विकेट पर 278 रन से आगे बढाई. 
ये भी पढ़ें: ICC Awards: पाकिस्तान पर कहर बरपाने वाले को बड़ा इनाम, मामूली अंतर से चूके वरुण चक्रवर्ती
सीजन का पहला शतक
रहाणे ने सुमित कुमार और अंशुल कंबोज पर चौके लगाकर अपना स्कोर 99 रन पर पहुंचाया और फिर एक रन लेकर इस सीजन का अपना पहला शतक पूरा किया. अजिंक्य रहाणे के आउट होने के बाद मुंबई की पारी समाप्त होने में ज्यादा समय नहीं लगा. कल के नाबाद बल्लेबाज शिवम दुबे (48) दो रन से अर्धशतक से चूक गए. मुंबई ने अपने आखिरी पांच विकेट 10 ओवर में 25 रन के अंदर गंवाए.



Source link