Valentine Day के दिन बीच पर पार्टनर को करना चाहते हैं प्रपोज? कम बजट में ये जगह है बेस्ट

admin

Valentine Day के दिन बीच पर पार्टनर को करना चाहते हैं प्रपोज?

Agency:News18 Uttar PradeshLast Updated:February 11, 2025, 19:17 ISTValentine Day Celebration Ideas 2025 : वैलेंटाइन डे वीक की शुरुआत हो चुकी है. ऐसे में हर कोई अपने पार्टनर के साथ समय बिताकर इसे खास बनाने का प्लान बना रहा है. लेकिन ट्रिप प्लानिंग के दौरान सबसे बड़ा टास्क होता …और पढ़ेंX

सांकेतिक फोटो.हाइलाइट्सपीलीभीत का चूका बीच वेलेंटाइन डे के लिए बेस्ट है.कम बजट में समुद्र जैसा अनुभव मिलेगा.ठहरने के लिए थारू हट और ट्री हट उपलब्ध हैं.पीलीभीत. वैलेंटाइन डे नज़दीक आ चुका है ऐसे में हर कोई अपने आस पास ऐसी जगह की तलाश में है जहां वे अपने पार्टनर के साथ सुकून के पल बिता सके. वेलेंटाइन डे पर अगर आप अपने पार्टनर के साथ घूमने का प्लान बना रहे हैं लेकिन कहां जाएं इसको लेकर फैसला नहीं ले पा रहे हैं. तो ये खबर आपके काम की है. अगर आप भी दिल्ली-एनसीआर या आसपास के किसी इलाके में रहते हैं तो यूपी के पीलीभीत में स्थित चूका बीच आपके लिए सबसे बेस्ट है. यहां कम बजट में आपको हूबहू समुद्र जैसे बीच जैसा फ़ील मिलेगा.

वैसे तो तराई का जिला पीलीभीत अपनी आबोहवा और टाइगर्स के लिए जाना जाता है. लेकिन अगर आप बीच पर्सन हैं और कम बजट में वेलेंटाइन डे पर अपने पार्टनर के साथ किसी बीच की सैर का प्लान बना रहे हैं और अंतिम क्षण पर आपको कोई डेस्टिनेशन नहीं मिल रहा है तो पीलीभीत टाइगर रिजर्व में स्थित चूका बीच आपके लिए सबसे मुफीद है.

मात्र इतना करना पड़ेगा खर्चयह खूबसूरत बीच पीलीभीत टाइगर रिजर्व के घने जंगलों के बीचोबीच शारदा सागर डैम के किनारे पर स्थित है. यहां आपके के ठहरने की सुविधा भी उपलब्ध है. आप यहां बनी थारू हट व ट्री हट में ठहर सकते हैं. इतना ही नहीं अगर आप को यहां पर ठहरने की बुकिंग नहीं मिल रही है. तो आप आस पास में मौजूद तमाम रिज़ॉर्ट व होटल में भी ठहर सकते हैं. ठहरने के इन विकल्पों पर आने वाले खर्च की बात करें तो यह खर्च 1000 रुपए से कई हजार तक है.

ऐसे पहुंचना है चूका बीचअगर आप भी इस वेलेंटाइन चूका बीच घूमने का प्लान बना रहे है तो इसके लिए सबसे पहले आपको पीलीभीत जिला मुख्यालय पहुंचना होगा. जहां से कलीनगर पहुंच कर आपको माधोटांडा-खटीमा रोड पर स्थित पीलीभीत टाइगर रिजर्व के चूका बीच एंट्री प्वाइंट पहुंचना होगा. जहां से आपको चूका बीच के लिए सफारी वाहन बुक करना होगा. एंट्री प्वाइंट के बाद प्राइवेट वाहनों पर पूर्ण प्रतिबंध है.
Location :Pilibhit,Pilibhit,Uttar PradeshFirst Published :February 11, 2025, 19:17 ISThomelifestyleValentine Day के दिन बीच पर पार्टनर को करना चाहते हैं प्रपोज?

Source link