Riyan Parag Controversy: टी20 क्रिकेट में भारत के सबसे होनहार युवा क्रिकेटरों में से एक रियान पराग का सोशल मीडिया के साथ खट्टा-मीठा रिश्ता रहा है. कभी उनके प्रदर्शन की वजह से तो कभी उनकी हरकतों की वजह से वह सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन जाते हैं. इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 सीजन के बाद पराग ने सोशल मीडिया पर आग लगा दी जब लाइव स्ट्रीम के दौरान उनकी ‘सर्च हिस्ट्री’ गलती से लीक हो गई. एक इंटरव्यू में राजस्थान रॉयल्स के युवा ऑलराउंडर ने आखिरकार इस मामले पर चुप्पी तोड़ी है.
सर्च हिस्ट्री में अनन्या और सारा का नाम
सिटी1016 रेडियो के साथ एक इंटरव्यू के दौरान रियान पराग ने बताया कि यह सब वास्तव में आईपीएल से पहले हुआ था, लेकिन पिछले साल टी20 लीग में उनके ठोस प्रदर्शन ने सोशल मीडिया पर इस विषय को फिर से सामने ला दिया. बता दें कि रियान पराग के कंप्यूटर पर सर्च हिस्ट्री में बॉलीवुड अभिनेत्री अनन्या पांडे और सारा अली खान से संबंधित सर्च दिखाई दी थीं. इसके बाद वह लोगों के निशाने पर आ गए थे.
ये भी पढ़ें: Video: दिल्ली कैपिटल्स में जापानी बॉलर की सरप्राइज एंट्री! पिता हैं भारतीय, ऐसे हुआ क्रिकेट से प्यार
रियान ने बताई सच्चाई
रियान ने बताया, ”आईपीएल समाप्त होने के बाद हम चेन्नई में थे. अपनी स्ट्रीमिंग टीम के साथ एक डिस्कॉर्ड कॉल पर गया और यह अब प्रचारित हो गया, लेकिन यह आईपीएल से पहले हुआ था. मेरी डिस्कॉर्ड टीम में से एक ने आईपीएल से पहले मुझे सेट करने की कोशिश की थी, लेकिन उसे बहुत जल्दी हटा दिया गया. लेकिन फिर आईपीएल के बाद हाइप था और मेरा एक अच्छा सीजन था. मैं आया और अपनी स्ट्रीम खोली, मेरे पास Spotify या Apple Music नहीं था. सब कुछ हटा दिया गया.”
ये भी पढ़ें: कप्तान के बाद अब मिलेगा नया मालिक, IPL 2025 से पहले शुभमन गिल की टीम में बड़ा धमाका
म्यूजिक लगाना चाहते थे रियान
रियान ने कहा कि इस मामले को बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया गया और उन्हें नहीं लगा कि सार्वजनिक रूप से जाकर सब कुछ स्पष्ट करना उनके लिए महत्वपूर्ण है. उन्होंने कहा, ”मैं म्यूजिक लगाने के लिए YouTube पर गया और मैंने म्यूजिक की खोज की. लेकिन मुझे नहीं पता था कि क्या हो रहा है. एक बार जब मैंने स्ट्रीम समाप्त की, तो मैं ऐसा था ओह **! ऐसा हुआ. इसे सिर्फ बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया गया. मुझे नहीं लगा कि सार्वजनिक रूप से जाकर सब कुछ स्पष्ट करना मेरे लिए काफी अच्छा कारण था और कोई भी नहीं समझेगा.” पराग टी20 प्रारूप में भारत के लिए एक महत्वपूर्ण क्रिकेटर बन गए हैं. वह आईपीएल के अगले सीजन में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलेंगे.