Agency:News18 Uttar PradeshLast Updated:February 11, 2025, 17:08 ISTPrayagraj Maha Kumbh Traffic Updates: यूपी के प्रयागराज महाकुंभ मेले में आस्था की डुबकी जारी है. रायबरेली से लेकर प्रयागराज तक का रास्ता महाकुंभ के समय हमेशा ही व्यस्त रहता है, लेकिन इस बार जाम की स्थिति कुछ ज्…और पढ़ेंप्रयागराज महाकुंभ में जामहाइलाइट्सप्रयागराज महाकुंभ में भारी भीड़ उमड़ी.लखनऊ-रायबरेली रोड पर भारी जाम.माघ पूर्णिमा स्नान के लिए विशेष व्यवस्था.प्रयागराज : यूपी के प्रयागराज में महाकुंभ 2025 का मेला चल रहा है. यहां बड़ी संख्या में त्रिवेणी संगम में पुण्य की डुबकी लगाने के लिए देश के कोने-कोने से श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. ऐसे में प्रयागराज शहर के चारों तरफ जाम लगा हुआ है. श्रद्धालुओं की वजह से राजमार्गों पर वाहन लगातार रेंगते हुए आगे बढ़ रहे हैं. सड़कों पर गाड़ियों और पैदल चलने वाले यात्रियों को 100 मीटर की दूरी कई घंटों में तय करनी पड़ रही है. यह स्थिति माघ पूर्णिमा से पहले ही महाकुंभ आने वाले श्रद्धालुओं की वजह से हुई है. लाइव अपडेट के लिए हमारे साथ जुड़े रहें…
हाईवे के किनारे अलग-अलग स्थान पर पार्किंग स्थल बना दिए गए हैं, जहां श्रद्धालुओं को वाहन खड़ा कराया जा रहा है, लेकिन वहां से शटल बस सहित दूसरे साधन नहीं मिल रहे हैं, जिससे कई किलोमीटर तक पैदल चलना पड़ रहा है. बांदा-चित्रकूट, मिर्जापुर, वाराणसी, लखनऊ, कानपुर के रास्ते प्रयागराज आने वाले वाहन सुबह तक जाम का झाम झेलते रहे, लेकिन दोपहर बाद धीरे-धीरे यातायात सामान्य हुआ.
माघ पूर्णिमा का शाही स्नानगौरतलब है कि महाकुंभ के दौरान विशेष तिथियों में किए जाने वाले स्नान को शाही स्नान कहा जाता है. कल यानि 12 फरवरी को माघ पूर्णिमा का शाही स्नान है. माघ पूर्णिमा स्नान के लिए अचानक फिर से भीड़ बढ़नी शुरू हो गई और लगातार बढ़ रही है. इस कारण शहर में जगह-जगह डायवर्जन किया गया है और बाहरी 4 पहिया वाहनों को बॉर्डर पर रोक दिया जा रहा है. साथ ही भारी ट्रैफिक जाम को देखते हुए महाकुंभ मेला क्षेत्र को नो व्हीकल जोन (no vehicle zone) घोषित कर दिया गया है. ऐसे में ट्रैफिक व्यवस्था को देखते हुए अगर आप इस समय प्रयागराज जाने का विचार कर रहे हैं तो आपको काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.
लखनऊ-रायबरेली रोड पर भारी जामरायबरेली से लेकर प्रयागराज तक का रास्ता महाकुंभ के समय हमेशा ही व्यस्त रहता है, लेकिन इस बार जाम की स्थिति कुछ ज्यादा ही खराब हो गई है. खासकर मोहनलालगंज में लखनऊ-रायबरेली रोड पर भारी जाम देखने को मिल रहा है. जाम का मुख्य कारण श्रद्धालुओं की भारी संख्या है, जो शाही स्नान में शामिल होने के लिए प्रयागराज जा रहे हैं.
मिर्जापुर-गोपीगंज मार्ग पर जामप्रयागराज महाकुंभ में पवित्र स्नान करने के बाद श्रद्धालु मिर्जापुर मां मां विंध्यवासिनी धाम पहुंच रहे हैं. ऐसे में विंध्याचल को जोड़ने वाले मिर्जापुर-प्रयागराज, मिर्जापुर- औराई और मिर्जापुर-गोपीगंज मार्ग पर घंटों जाम लगा रहा. ट्रैफिक जाम के हालात को नियंत्रण में करने के लिए खुद अधिकारियों ने मोर्चा संभाला है.
सीएम योगी के निर्देश पर ये नियम लागूCM योगी के निर्देश पर 12 फरवरी 2025 को माघी पूर्णिमा के स्नान को देखते हुए प्रयागराज महाकुंभ में आगामी यातायात व्यवस्था लागू की गई है.
1- मेला क्षेत्र में सुचारू रूप से श्रद्धालुओं का स्नान संपन्न कराने के लिए 11 फरवरी की सुबह 4 बजे से आवश्यक एवं आकस्मिक सेवाओं के अतिरिक्त संपूर्ण मेला क्षेत्र में वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा.
2- प्रयागराज शहर में महाकुंभ स्नान के लिए बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों को 11 फरवरी की सुबह 4 बजे बाद संबंधित रूट की पार्किंग में पार्क कराया जायेगा. इस व्यवस्था में आवश्यक एवं आकस्मिक सेवाओं के वाहनों को छूट रहेगी.
3-श्रद्धालुओं के प्रयागराज शहर एवं मेला क्षेत्र में सुगम आवागमन एवं स्नान को देखते हुए प्रयागराज में आवश्यक एवं आकस्मिक सेवाओं के वाहनों को छूट रहेगी.
4- 12 फरवरी को मेला क्षेत्र से श्रद्धालुओं के सुगमतापूर्वक निकालने की व्यवस्था की गई है.
Location :Allahabad,Uttar PradeshFirst Published :February 11, 2025, 07:33 ISThomeuttar-pradeshमाघ पूर्णिमा के कारण प्रयाग में उमड़ा भक्तों का जनसैलाब, हाईवे पर लगा लंबा जाम