India vs England 3rd ODI: भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरे वनडे मैच में महज 1 दिन का समय बाकी है. एक तरफ टीम इंडिया क्लीन स्वीप करने को तैयार है तो दूसरी तरफ इंग्लिश टीम जीत के साथ सीरीज खत्म करने की कोशिश में होगी. आईए देखते हैं कि अहमदाबाद में टीम इंडिया के वनडे में कैसे रिकॉर्ड्स हैं. पहला वनडे भारत ने नागपुर में खेला था जबकि दूसरा मैच कटक में खेला गया था. लेकिन अहमदाबाद में टीम इंडिया के आंकड़े एकतरफा नहीं हैं.
सीरीज में 2-0 से आगे भारत
वनडे सीरीज से पहले टीम इंडिया ने टी20 सीरीज में इंग्लैंड को 4-1 से मात दी थी. अब इस सीरीज में 2-0 से आगे है. नागपुर में इंग्लिश टीम ने शानदार अंदाज में मेजबान टीम को टक्कर दी, लेकिन रोहित शर्मा के शतक ने उम्मीदों पर पानी फेर दिया था. अब चैंपियंस ट्रॉफी से पहले इंग्लैंड का सूपड़ा साफ होना तय नजर आ रहा है.
2023 के बाद उतरेगा भारत
अहमदाबाद में टीम इंडिया ने आखिरी बार 2023 में वनडे मैच खेला था. वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा. उस हार का जख्म लेकर भारतीय टीम इंग्लैंड को टक्कर देने उतरेगी. इस मैदान पर भारतीय टीम ने अभी तक 20 वनडे मैच खेले हैं जिसमें 11 बार जीत मिली जबकि 9 मैच भारत ने गंवाए हैं.
ये भी पढे़ं… ‘प्रोटोकॉल का पालन करना होगा…’ गंभीर को दिग्गज का ‘रेड अलर्ट’, फिर की गलती तो भुगतना पड़ेगा खामियाजा
कोहली पर रहेंगी नजरें
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के आंकड़े इस मैदान पर शानदार हैं. टेस्ट फॉर्मेट में कोहली पूरी तरह से फ्लॉप नजर आए थे अब वनडे में सभी की नजरें उनपर टिकी हैं. नागपुर में कोहली का बल्ला खामोश नजर आया था. हालांकि, रोहित शर्मा ने भारतीय फैंस की टीम खत्म कर दी है.