Virat Kohli: भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ तीसरा वनडे खेलने के लिए अहमदाबाद पहुंच चुकी है. विराट कोहली सोशल मीडिया पर बड़ी चर्चा का विषय बने हुए हैं. भले ही बल्ले से कोहली ने निराश किया, लेकिन अपने व्यवहार से एयरपोर्ट पर सभी का दिल जीत लिया. उन्होंने एक महिला को गले लगाया जिसका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. सिक्योरिटी को चकमा देते हुए कोहली फैंस की भीड़ की ओर बढ़े और महिला को गले लगाकर कुछ बात की. जिसके बाद सवालों की होड़ लग गई है कि आखिर यह महिला है कौन?
विराट ने जीता फैंस का दिल
विराट कोहली के करोड़ों चहीते हैं, जहां भी कोहली जाते फैंस की होड़ देखने को मिलती है. ऐसा ही कुछ भुवनेश्वर एयरपोर्ट पर देखने को मिला जब विराट चेक इन करने के लिए पहुंचे. कड़ी सुरक्षा के बीच, कोहली चेक-इन एरिया की ओर बढ़ रहे थे तभी वह फैंस की भीड़ की तरफ बढ़े. इतने में फैंस की भीड़ उन्हें छूने के लिए उमड़ पड़ी. उनके चेहरे पर बड़ी मुस्कान थी और उन्होंने किसी तरह गार्ड को चकमा दिया, आगे झुके और एक महिला को गले लगाया. फिर कुछ बातें कीं और चले गए.
कौन है वो महिला?
विराट कोहली ने फैंस की भीड़ में सिर्फ एक महिला को गले लगाया. कोहली के हाव-भाव से साफ लग रहा था कि वह कोई फैन नहीं है बल्कि उनकी कोई करीबी हैं. हालांकि, इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है कि वह महिला कौन है लेकिन एक फैन पेज ने दावा किया कि वह विराट की कोई करीबी योजना है.
(@wrognxvirat) February 10, 2025
ये भी पढ़ें… ‘भारत को 3 दिन में हरा देंगे…’ रोहित एंड कंपनी की उड़ रही खिल्ली, मिल गया बड़ा चैलेंज
कोहली पर रहेंगी नजरें
विराट कोहली पर अहमदाबाद में सभी की नजरें रहेंगी. बाराबती स्टेडियम में विराट पूरी तरह से फ्लॉप नजर आए थे. चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज 19 फरवरी से होने जा रहा है. 12 फरवरी को इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी वनडे खेलने के बाद टीम इंडिया 20 तारीख को बांग्लादेश के खिलाफ खेलने उतरेगी.