यूपी बोर्ड के स्टूडेंट इस तरीके से करें इंग्लिश के पेपर की तैयारी, बंपर आएंगे नंबर

admin

यूपी बोर्ड के स्टूडेंट इस तरीके से करें इंग्लिश के पेपर की तैयारी, बंपर आएंगे

Agency:News18 Uttar PradeshLast Updated:February 11, 2025, 12:11 ISTUP Board Exam Preparation Tips: छात्र इंग्लिश के मॉडल पेपर की बजाय किताब से पढ़ाई करें. चेप्टर के करेक्टर को समझें. ग्रामर को लेकर परेशान न हो. ग्रामर गलत होने पर एक से दो नंबर ही काटे जाते हैं. याद करने की बजाय…और पढ़ेंX

परीक्षा देते छात्रहाइलाइट्सछात्र किताब से पढ़ाई करें, मॉडल पेपर से नहीं.ग्रामर को समझें, याद करने की बजाय.प्रश्नों को समझकर हल करें, टेंशन न लें.मुकेश पांडेय/मिर्जापुर : यूपी बोर्ड की परीक्षा शुरू होने में कुछ ही दिन बचे हुए हैं. बच्चे बोर्ड परीक्षा की तैयारी में जीतोड़ मेहनत कर रहे हैं. यूपी बोर्ड के छात्र सबसे ज्यादा इंग्लिश में परेशान होते हैं. इंग्लिश समझ में नहीं आने की वजह से दिक्कतें होती है. ऐसे में आप भी अगर अंग्रेजी में अधिक नंबर पाना चाह रहे हैं तो इन टिप्स का प्रयोग करें. इससे न सिर्फ पास होंगे. बल्कि, 70 प्रतिशत से अधिक नंबर इंग्लिश में पा सकेंगे.

आर्यकन्या इंटर कॉलेज की इंग्लिश की अध्यापक रेनू सिंह ने लोकल 18 से बताया कि बोर्ड परीक्षा की तैयारी में जुटे हुए छात्र एकाग्रता के साथ पढ़ाई करें. एक रूपरेखा तैयार करके इंग्लिश की तैयारी करें. परीक्षा में 30 प्रश्न आते हैं. छात्र हर प्रश्न को सॉल्व करने के लिए समय निर्धारित कर लें. छात्र मॉडल पेपर की बजाय एनसीआरटी की बुक के सारे चैप्टर को पढ़ लें. इसमें, हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषाओं में उपलब्ध है. हर चैप्टर का करेक्टर के बारे में पता होने के बाद बेहद आसानी से 20 प्रश्न हल कर सकते हैं.

इन फार्मूला का करें इस्तेमाल

अध्यापक रेनू सिंह ने बताया कि राइटिंग सेक्शन में एप्लिकेशन और लेटर लिखने के लिए आता है. आप स्कूल में रेगुलर एप्लिकेशन देते हैं. एप्लिकेशन लिखने से पहले आप फॉर्मेट को याद कर लीजिए. बाकी प्रश्न में ही रहता है कि छुट्टी चाहिए या अन्य किसी वजहों के लिए एप्लिकेशन लिखना है. अगर लेटर लिखना है तो सेम फार्मूला अपनाना है.

बिना टेंशन के लिखे निबंध

रेनू सिंह ने बताया कि पैराग्राफ लिखने के लिए आता है. छात्र कन्फ्यूज हो जाते हैं कि कौन सा पैराग्रॉफ लिखना है. छात्र पैराग्रॉफ राइटिंग से पहले अच्छे से पढ़िए और हैडिंग तैयार कीजिए. निबंध लिखते वक्त ग्रामर को लेकर परेशान नहीं होना है. ग्रामर को लेकर एक से दो ही नंबर काटे जाते हैं. आप दिमाक का इस्तेमाल करें और प्रॉपर हेडिंग डालकर पैराग्रॉफ लिखें.

ग्रामर को ऐसे करें सॉल्व

रेनू सिंह ने बताया कि ग्रामर सेक्शन में टेंस, एक्टिव पैसिव और डायरेक्ट और इनडायरेक्ट आता है. ग्रामर में भी छात्र गलती करते हैं और समझने की बजाय याद करने में परेशान हो जाते हैं. बच्चों को ध्यान देना है कि याद करने की बजाय समझने पर ध्यान दें. प्रश्नों को जीतने अच्छे से समझ जाएंगे. परीक्षा में हल करने में उतनी ही आसानी होगी.
Location :Mirzapur,Uttar PradeshFirst Published :February 11, 2025, 12:11 ISThomecareerयूपी बोर्ड के स्टूडेंट इस तरीके से करें इंग्लिश के पेपर की तैयारी, बंपर आएंगे

Source link