India vs England: भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे मुकाबले में शानदार जीत दर्ज की. कप्तान रोहित शर्मा के शतक तूफानी शतक ने मुकाबले को एकतरफा बना दिया था. लेकिन मिडिल ऑर्डर में जिसका डर था वही हुआ, दिग्गज सुनील गावस्कर ने कमेंट्री के दौरान चेतावनी दी थी वही सही साबित हुई. जब भारत जीत से महज 30 रन दूर था तब टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल ने बड़ी गलती कर दी और अपना विकेट गंवा बैठे थे.
305 रन का था टारगेट
टीम इंडिया के सामने दूसरे वनडे में इंग्लैंड ने 305 रन का टारगेट रखा था. शुरुआत बेहतरीन रही क्योंकि रोहित शर्मा ने शतक और शुभमन गिल ने फिफ्टी ठोकी. मुकाबला पूरी तरह भारत के कब्जे में था. लेकिन बीच में दो विकेट गिरते ही इंग्लैंड ने वापसी की. भारत अभी भी जीत की दहलीज पर था, लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिहाज से भले ही जीत करीब हो लेकिन जल्दबाजी टीम इंडिया पर भारी पड़ सकती है. ऐसे में जल्दबाजी न करने को लेकर सुनील गावस्कर ने कमेंट्री के दौरान चेतावनी दी थी और वो सही साबित हुई.
केएल राहुल ने की गलती
श्रेयस अय्यर 37 ओवर में 258/4 के स्कोर पर आउट हो गए. उम्मीद थी कि अक्षर पटेल और केएल राहुल की अगली जोड़ी खेल को खत्म कर देगी. 41वें ओवर में जब राहुल के जेमी ओवरटन का सामना कर रहे थे तो गावस्कर ने कहा, ‘उन्होंने इसे नियंत्रण में कर लिया है. भारत को इस समय कुछ भी बेवकूफी करने की जरूरत नहीं है. बस 30 रन और चाहिए. अगर जरूरत हो तो सिंगल में रन बनाओ.’
ये भी पढ़ें… असंभव: 8 ओवर, 8 विकेट और हैट्रिक… 100 साल में भी नहीं टूटेगा ODI ये वर्ल्ड रिकॉर्ड, इतिहास का सबसे घातक पेसर
राहुल हुए आउट
उसी ओवर की चौथी गेंद पर राहुल पुल करने की कोशिश में विकेट के पीछे कैच आउट हो गए. गावस्कर ने आउट होने के बाद कोई प्रतिक्रिया नहीं दी. चैंपियंस ट्रॉफी से पहले केएल राहुल को टीम में विकेटकीपर-बल्लेबाज के स्थान के लिए नंबर 1 विकल्प के रूप में देखा जा रहा है. इस सीरीज में राहुल फ्लॉप नजर आए. उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी के लिए विकेटकीपर के तौर पर देखा जा रहा है. अभी तक राहुल का बल्ला शांत रहा, देखना दिलचस्प होगा चैंपियंस ट्रॉफी में उन्हें खिलाया जा सकता है या नहीं.