Agency:News18 Uttar PradeshLast Updated:February 11, 2025, 09:07 ISTमुख्य कार्यकारी अधिकारी बस्ती संदीप कुमार बताते है कि प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना के तहत मछली पालन से जुड़े विभिन्न क्षेत्रों को प्रोत्साहन देने के लिए कई प्रकार के लाभ प्रदान किए जा रहे हैं. X
News 18 बस्ती: भारत सरकार ने मत्स्य के विकास और मछुआरों की आय बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना शुरूआत की है. इस योजना में मत्स्य संबंधित कार्य करने वाले सभी लोगों को लाभ दिया जाएगा. मुख्य कार्यकारी अधिकारी (बस्ती) संदीप कुमार लोकल 18 से बातचीत में बताते है कि इस योजना के तहत मछली पालन से संबंधित बुनियादी ढांचे का निर्माण, मछली पालन तकनीकों में सुधार और मछली उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न योजनाएं तैयार की गई हैं. इसके माध्यम से मछली पालन क्षेत्र में नई तकनीकों का उपयोग, तालाबों का विकास और आधुनिक सुविधाओं की स्थापना की जाएगी. इस योजना का उद्देश्य मछुआरों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करना और उन्हें अधिक लाभ कमाने में मदद करना है. वर्तमान वित्तीय वर्ष में इस योजना के तहत 23 विभिन्न उपजनपदों में आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. प्रत्येक मद के लिए संबंधित आवश्यक दस्तावेज भी लगेंगी.
इस योजना में मिलने वाले लाभ
मुख्य कार्यकारी अधिकारी संदीप कुमार बताते है कि प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना के तहत मछली पालन से जुड़े विभिन्न क्षेत्रों को प्रोत्साहन देने के लिए कई प्रकार के लाभ प्रदान किए जा रहे हैं. इसमें निजी भूमि पर तालाब निर्माण, वायोफलाक तालाब निर्माण निवेश, वृहद आर0ए0एस0, लघु आर0ए0एस0, बैकयार्ड आर0ए0एस0, मोटरसाइकिल के साथ आइस बाक्स, साइकिल के साथ आइस बाक्स, बड़े व्यापारियों के लिए ट्रक, कियोस्क और जिन्दा मछली विक्रय केन्द्र जैसी अन्य सुविधाएं शामिल हैं.
इस योजना में कितना मिलेगा सब्सिडी
इस योजना में अनुसूचित जाति के लाभार्थियों को 60% और सामान्य पिछड़े वर्ग के लाभार्थियों को 40% अनुदान (सब्सिडी) दिया जाएगा. इच्छुक लाभार्थियों को विभागीय वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा.
अंतिम तिथि और आवश्यक दस्तावेज
प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना के तहत आवेदन की अंतिम तिथि 15 फरवरी 2025 निर्धारित की गई है. आवेदन करते समय आवश्यक दस्तावेज जैसे आधार कार्ड, बैंक पासबुक, फोटो, जाति प्रमाण पत्र और भूमि से संबंधित लाभ प्राप्त करने के लिए खतौनी की आवश्यकता होगी. योजना का लाभ लेने के लिए विभागीय पोर्टल http://fisheries.up.gov.in पर आवेदन करना होगा.
Location :Basti,Basti,Uttar PradeshFirst Published :February 11, 2025, 09:07 ISThomeuttar-pradeshमत्स्य विभाग सब्सिडी पर दे रहा मोटरसाईकिल-ट्रक, जानें योजना और आवेदन का तरीका