Unbreakable Cricket Record: क्रिकेट की दुनिया में कई रिकॉर्ड बनते और टूटते हैं, लेकिन कुछ ऐसे होते हैं जो इतिहास में अमर हो जाते हैं. ऐसा ही एक रिकॉर्ड है एक वनडे मैच में सबसे ज्यादा विकेट लेने का जो श्रीलंका के पेसर के नाम दर्ज है. इस खिलाड़ी ने अकेले ही पूरी टीम को ढेर कर दिया था. इस खिलाड़ी को वनडे का बादशाह या इतिहास का सबसे घातक पेसर कहें तो गलत नहीं होगा. एक वनडे इंटरनेशनल में इस गेंदबाज ने इतने विकेट झटके जो किसी चमत्कार से कम नहीं है.
38 पर पूरी टीम ढेर
वह साल 2001 था जब ये रिकॉर्ड क्रिकेट के इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया. श्रीलंका और जिम्बाब्वे की टीमें एक-दूसरे को टक्कर देने उतरी. कोलंबो के मैदान पर जिम्बाब्वे की टीम पहले बैटिंग करने उतरी और श्रीलंका के पेसर चामिंडा वास भूखे शेर की तरह श्रीलंकाई टीम पर टूट पड़े. उन्होंने पहली ही गेंद पर एक बल्लेबाज को पवेलियन भेज दिया. लेकिन किसे पता था कि ये गेंदबाज पूरी टीम को तहस-नहस कर देगा. गेंदबाजी इतनी घातक थी की जिम्बाब्वे के बल्लेबाज रनों के लिए तरसे और पूरी टीम महज 38 के स्कोर पर ढेर हो गई.
वास ने झटक दी हैट्रिक
वास ने पहले ओवर के बाद पांचवे ओवर में बल्लेबाजों को गच्चा दिया. उन्होंने इस ओवर में दो बल्लेबाजों को आउट किया. पिक्चर अभी खत्म नहीं हुई थी क्योंकि 11वां ओवर फेंकने आए चामिंडा वास ने तीसरी, चौथी और पांचवी गेंद पर विकेट लेकर इतिहास रच दिया. हैट्रिक लेने के बाद तक उनके नाम 6 विकेट दर्ज हो चुके थे जो एक रिकॉर्ड था. लेकिन चामिंडा वास यहीं नहीं थमे.
ये भी पढ़ें… विराट को लग गए 8 साल, 10 मैच में चैंपियंस ट्रॉफी का सिकंदर बना ये खिलाड़ी, गेल-जयवर्धने भी फेल
श्रीलंका की 9 विकेट से जीत
श्रीलंका की टीम ने इस मुकाबले में 9 विकेट से जीत दर्ज की थी. 274 गेंद रहते श्रीलंका ने इस मुकाबले को अपने नाम किया. मुकाबले में जिम्बाब्वे के 10 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार करने में भी कामयाब नहीं हो सके थे. किसी भी गेंदबाज के लिए इस रिकॉर्ड को ध्वस्त करना नामुमकिन जैसा ही होगा. चामिंडा वास ने अपने करियर में 322 वनडे और 111 टेस्ट खेले जिसमें उन्होंने 400 विकेट और 355 विकेट झटके. टी20 में उन्होंने महज 6 मुकाबले खेले जिसमें उनके नाम 6 विकेट ही दर्ज हैं.