February 10, 2025, 23:43 ISTuttar-pradesh NEWS18HINDIछतरपुर के बाबा बागेश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री इस साल फिर से देश की निर्धन गरीब कन्याओं का विवाह करने जा रहे हैं. इस बार के आयोजन में वह मुख्य रूप से 108 गरीब आदिवासियों बेटियों के साथ कुल 251 कन्याओं का समूहिक विवाह करवाएंगे. 26 फरवरी को महाशिवरात्रि में सभी 251 गरीब बेटियों का विवाह होगा. सभी बेटियों को बाबा उपहार देंगे. बाबा की टीम ने विवाह के लिए आए 1000 आवेदन की जांच कर 251 गरीब कन्याओं का विवाह के लिये चयन किया है.