Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए मंच सज चुका है. आखिरकार पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने भी स्टेडियम की तैयारियां पूरी कर ली हैं. लेकिन जब उद्घाटन समारोह में लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम की खिल्ली उड़ी तो पाकिस्तानी बुरी तरह तिलमिला गए. लेकिन उनके दिलों को तब ठंडक मिली जब कटक में फ्लड लाइट की समस्या हुई. भले ही चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी खुद पाकिस्तान के हाथों में है लेकिन ट्रोलर्स भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को रडार पर लेने में जुटे हुए हैं.
कटक में हुई दिक्कत
भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरा वनडे मैच कटक में खेला. मुकाबले में टीम इंडिया ने 4 विकेट से जीत दर्ज की. लेकिन जीत-हार से ज्यादा चर्चे फ्लड लाइट के देखने को मिल रहे हैं. मैच के बीच में फ्लड लाइट की समस्या हुई जिसके चलते मुकाबले को कुछ देर तक रोकना पड़ा. लेकिन यह देखते ही पाकिस्तानियों के दिल को मानों ठंडक पहुंच गई हो. ट्रोलर्स ने इस फ्लड लाइट के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को टारगेट करना शुरू कर दिया है.
लाइट शो में ट्रोल हुआ पीसीबी
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पहले ही देरी से स्टेडियम की तैयारियों के लिए ट्रोल आर्मी के हत्थे चढ़ा हुआ था. लेकिन जब उद्घाटन समारोह में लाइट शो हुआ तो सभी की हंसी छूट गई. लाइट शो में फ्लड लाइट्स ऑन-ऑफ होती नजर आई, जिसे लेकर पीसीबी को जमकर ट्रोल किया गया. लेकिन पाकिस्तानियों ने कटक वाली घटना पर इसकी भड़ास निकाली. इतना ही नहीं, पीसीबी से अनुरोध किया कि बीसीसीआई को पुरानी फ्लड लाइट्स दे दें.
(@thepctarmy0) February 9, 2025
(@cricketontnt) February 9, 2025
ये भी पढ़ें… IND vs ENG: विराट का नहीं चल रहा बल्ला, बटलर को बना दिया गुनहगार, साजिश के लग गए आरोप, जानें पूरा मामला
चैंपियंस ट्रॉफी में ‘महाजंग’
चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज 19 फरवरी से होने जा रहा है. भारत अपने अभियान की शुरुआत 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ करेगा. सभी को इंतजार भारत और पाकिस्तान के बीच हाईवोल्टेज मैच का है जो 23 फरवरी को दुबई में खेला जाएगा.