Last Updated:February 11, 2025, 00:40 ISTमुंबई से दर्शन के लिए वृंदावन आए 17 श्रद्धालुओं के दल से वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर में मारपीट का मामला सामने आया है. यहां चढ़ावे को लेकर एक श्रद्धालु का सेवायत गोस्वामी से विवाद हो गया था और फिर अन्य गोस्…और पढ़ेंवृंदावन स्थित बांके बिहारी मंदिर में श्रद्धालुओं की पिटाई का वीडियो वायरल हुआ है. मथुरा. वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर में फिर से हंगामा हो गया है. भगवान के दर्शन करने आए श्रद्धालुओं और मंदिर के सेवायत गोस्वामियों के बीच विवाद हो गया, जो मारपीट में बदल गया. यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई और अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. पुलिस ने घायल श्रद्धालुओं का मेडिकल करवा दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने कहा है कि इस मारपीट के तथ्यों की जांच हो रही है. सीसीटीवी फुटेज भी खंगाला जा रहा है. इस मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी.
पुलिस ने बताया कि बांके बिहारी मंदिर में दर्शन के लिए मुंबई से आए श्रद्धालुओं के साथ मारपीट हुई. आरोप है कि सेवायत गोस्वामियों ने श्रद्धालुओं के साथ मारपीट की. जानकारी के अनुसार, मुंबई से 17 श्रद्धालुओं का एक दल सोमवार को बांके बिहारी मंदिर दर्शन करने आया था. बताया जा रहा है कि चढ़ावे को लेकर एक श्रद्धालु का सेवायत गोस्वामी से विवाद हो गया. इसके बाद सेवायत गोस्वामियों ने श्रद्धालु पर थप्पड़ और घूंसों की बरसात कर दी, जिससे मंदिर परिसर में अफरा-तफरी मच गई.
ये भी पढ़ें: महिला बार-बार आती थी वकील के पास, दोनों कमाते थे लाखों, राज खुला तो पुलिस के उड़े होश
ये भी पढ़ें: शादीशुदा ट्यूशन टीचर के टच में आया युवक, करने लगा गंदी जिद, फिर जो हुआ
बीच-बचाव कर रही महिला श्रद्धालुओं को भी बुरी तरह पीटाइस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि मारपीट कर रहे सेवायत गोस्वामियों ने बीच-बचाव कर रही महिला श्रद्धालुओं को भी नहीं बख्शा. इस घटना में मुंबई निवासी डॉ. घनश्याम, लक्ष्मी और सुमन घायल हो गए. घटना के बाद पुलिस ने 2 युवकों को हिरासत में ले लिया और घायल श्रद्धालुओं को मेडिकल के लिए जिला संयुक्त अस्पताल भेज दिया. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. बता दें कि करीब एक माह पहले भी बांके बिहारी मंदिर में मुंबई के श्रद्धालुओं के साथ मारपीट हुई थी. स्थानीय लोगों का मानना है कि पुलिस की लापरवाही के कारण मंदिर में आए दिन मारपीट की घटनाएं हो रही हैं.
Location :Mathura,Mathura,Uttar PradeshFirst Published :February 11, 2025, 00:40 ISThomeuttar-pradeshवृंदावन के बांके बिहारी मंदिर में हंगामा, मुंबई से आए श्रद्धालुओं को पीटा