फॉर्म में लौटते ही रोहित शर्मा के बदले तेवर! आलोचकों पर फूटा गुस्सा, निकाल दी दिल की भड़ास

admin

फॉर्म में लौटते ही रोहित शर्मा के बदले तेवर! आलोचकों पर फूटा गुस्सा, निकाल दी दिल की भड़ास



भारत ने कप्तान रोहित शर्मा (119 रन) के 32वें ODI शतक के दम पर इंग्लैंड को कटक में खेले गए दूसरे वनडे मैच में चार विकेट से हरा दिया. बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला बुधवार 12 फरवरी को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. टीम इंडिया पहले ही वनडे सीरीज जीत चुकी है और उसने 2-0 से अजेय बढ़त बनाई हुई है. इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में शतक बनाकर फॉर्म में वापसी करने वाले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने इसे एक अन्य पारी करार दिया लेकिन साथ ही स्वीकार किया कि रन बनाना जितना आसान लगता है वह उतना आसान नहीं होता है.
फॉर्म में लौटते ही रोहित शर्मा के बदले तेवर
रोहित शर्मा ने 90 गेंदों पर 119 रन बनाए जिसमें 12 चौके और सात छक्के शामिल हैं. रोहित शर्मा की इस पारी की बदौलत भारत ने दूसरे वनडे में चार विकेट से जीत हासिल करके तीन मैच की सीरीज में 2–0 से अजेय बढ़त बनाई. भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) द्वारा जारी किए गए वीडियो में रोहित ने कहा, ‘जब आप इतने बरसों से खेल रहे होते हैं और आपने ढेर सारे रन बनाए हों तो इसके कुछ मायने होते हैं. मैं लंबे समय से खेल रहा हूं और मैं जानता हूं कि मुझसे क्या उम्मीद लगाई जा रही है. इसलिए यह मैदान पर उतरकर अपना स्वाभाविक खेल खेलने से जुड़ा है और मैंने आज (रविवार) यही किया.’
रोहित शर्मा ने निकाल दी दिल की भड़ास
रोहित शर्मा का यह वनडे क्रिकेट में अक्टूबर 2023 के बाद पहला शतक था. इस दौरान उन्होंने 13 मैच खेले जिसमें पांच अर्धशतक लगाए. अगर सभी फॉर्मेट्स की बात करें तो यह मार्च 2024 के बाद उनका पहला सैकड़ा है. रोहित शर्मा ने कहा, ‘मेरे दिमाग में केवल यही बात थी कि मुझे जिस तरह से बल्लेबाजी करनी चाहिए मैं वैसा ही करूंगा. एक या दो पारियों से मेरा नजरिया नहीं बदलेगा. यह भी एक अन्य पारी की तरह थी.’ रोहित ने हालांकि स्वीकार किया कि पूरी प्रक्रिया को अच्छी तरह से समझने के बावजूद फॉर्म में वापसी करना आसान नहीं होता है.
आलोचकों पर फूटा गुस्सा
अपने आलोचकों पर निशाना साधते हुए कप्तान रोहित शर्मा ने इशारों-इशारों में कहा, ‘आपने कुछ अच्छा किया होगा तभी आपने इतने अधिक रन बनाए हैं. आपको केवल इस मानसिकता में लौटने की जरूरत होती है क्योंकि आप जानते हैं कि रन कैसे बनाए जाते हैं. रन बनाना उतना आसान नहीं होता है जितना कि लगता है, लेकिन मैं खेल का पूरा आनंद ले रहा था और आप इसी के लिए खेलते हो. मैंने किसी अन्य चीज की तुलना में खेल का अधिक आनंद लिया. आपको अपनी भूमिका निभानी पड़ती है. हमारा काम मैदान पर उतर कर खेलना है. जब आपको लगता है कि आपने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया तो यह काफी मायने रखता है.’



Source link