Agency:News18 Uttar PradeshLast Updated:February 10, 2025, 14:45 ISTमहाराष्ट्र के भयंदर के रहने वाले राजेश मेहता रॉयल एनफील्ड की हिमालयन बाइक लेकर अपनी पत्नी के साथ महाकुंभ में स्नान किया. राजेश मेहता और उनकी पत्नी साधना मेहता ने तीन दिन में लगभग 1200 किलोमीटर की दूरी तय करके प…और पढ़ेंX
राजेश मेहता मुंबईहाइलाइट्सकपल ने 5 लाख की बाइक से 1200 KM का सफर तय कियामहाकुंभ में स्नान करने पहुंचे राजेश और साधना मेहतामहाकुंभ की व्यवस्था के लिए सीएम योगी को धन्यवादप्रयागराज: महाकुंभ 2025 अपनी भव्यता, दिव्यता और आध्यात्मिकता के कारण दुनिया भर में चर्चा का केंद्र बन गया है. यहां आने वाले लोगों की आस्था देखते ही बनती है. मुंबई के एक कपल ने अपनी 5 लाख की बाइक से लगभग 1200 किलोमीटर की दूरी तय करके प्रयागराज संगम पहुंचकर इस आस्था का शानदार उधारण पेश किया.
महाराष्ट्र के भायंदर से अपनी बाइक पर निकले राजेश मेहता और उनकी पत्नी साधना मेहता ने तीन दिन में लगभग 1200 किलोमीटर की दूरी तय करके प्रयागराज पहुंचे. राजेश मेहता ने बताया कि उन्होंने झांसी से उत्तर प्रदेश में प्रवेश किया और झांसी, चित्रकूट होते हुए प्रयागराज संगम पहुंचे. इस दौरान उन्हें उत्तर प्रदेश को करीब से देखने का मौका मिला.
किराए में भारी अंतरराजेश मेहता ने बताया कि उन्होंने ट्रेन और हवाई जहाज दोनों में टिकट चेक किए, लेकिन हर जगह टिकट फुल थे और 20000 से ₹30000 तक का किराया था. इसलिए उन्होंने बाइक से जाने का फैसला किया. साधना मेहता ने बताया कि महाकुंभ बहुत ही भव्य था. उन्होंने लगभग 24 घंटे प्रयागराज में रहकर त्रिवेणी घाट, अखाड़े, रुद्राक्ष मंदिर जैसी प्रमुख जगहों के दर्शन किए.
स्थानीय लोगों का प्यारसाधना मेहता ने प्रयागराज के एक स्थानीय व्यक्ति का जिक्र करते हुए बताया कि उन्होंने उनका बहुत सम्मान किया, जबकि उनकी उनसे कोई पहचान नहीं थी. उन्होंने इसके लिए प्रयागराज और उत्तर प्रदेश के सभी लोगों को धन्यवाद दिया.
यूपी वालों को दी सलाहमहाराष्ट्र से 1200 किलोमीटर लंबी दूरी तय करके प्रयागराज पहुंचे राजेश मेहता ने उत्तर प्रदेश में बाइक चलाने वालों को सलाह देते हुए कहा कि यहां के लोगों को ट्रैफिक नियमों का कठोरता से पालन करना चाहिए और बिना हेलमेट के दो पहिया वाहन बिल्कुल नहीं चलाना चाहिए. उन्होंने कहा कि चार पहिया वाहन वाले लोग उन्हें कट मार कर चले जाते हैं, जिससे उनकी जान को खतरा होता है. उन्होंने कहा कि महाकुंभ में यातायात नियमों का पालन करने से समय और जीवन दोनों सुरक्षित रहते हैं.
सीएम योगी को दिया धन्यवादराजेश मेहता ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद देते हुए कहा कि प्रयागराज महाकुंभ की व्यवस्था बहुत ही उत्तम रही.
Location :Allahabad,Uttar PradeshFirst Published :February 10, 2025, 14:45 ISThomeuttar-pradeshफ्लाइट के किराए ने उड़ाए होश तो 5 लाख की बाइक से महाकुंभ पहुंचे कपल