भारत-इंग्लैंड मैच में फ्लड लाइट खराबी पर सरकारी एक्शन, ओडिशा सरकार ने मांगा स्पष्टीकरण| Hindi News

admin

भारत-इंग्लैंड मैच में फ्लड लाइट खराबी पर सरकारी एक्शन, ओडिशा सरकार ने मांगा स्पष्टीकरण| Hindi News



India vs England 2nd ODI: भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा वनडे मैच भारत ने 4 विकेट से जीता. लेकिन जीत-हार से ज्यादा चर्चे कटक स्टेडियम के रहे. जहां फ्लड लाइट की समस्या के चलते लंबे समय तक मुकाबला बाधित रहा. अब इसपर ओडिशा सरकार ने तगड़ा एक्शन ले लिया है. ‘फ्लडलाइट’ में खराबी के कारण करीब 30 मिनट तक बाधित रहने को लेकर खेल मंत्री सूर्यवंशी सूरज ने रविवार को कहा कि सरकार ओडिशा क्रिकेट संघ (ओसीए) से स्पष्टीकरण मांगेगी.
मुख्यमंत्री ने लिया एक्शन
सूरज इस दौरान मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी और अन्य वरिष्ठ मंत्रियों के साथ स्टेडियम में मौजूद थे. उन्होंने कहा, ‘फ्लडलाइट में गड़बड़ी के बारे में ओसीए से स्पष्टीकरण मांगा जाएगा. ओसीए द्वारा सभी सावधानियां बरतने और व्यापक पूर्व व्यवस्था करने के बावजूद यह घटना हुई.’ हालांकि, ओसीए सचिव संजय बेहरा ने कहा कि प्रत्येक फ्लडलाइट टावर को दो जनरेटर से जोड़ा गया था.
खराब हुआ था जनरेटर
बेहरा ने संवाददाताओं से कहा, ‘जब एक जनरेटर खराब हो गया तो हमने दूसरा जनरेटर चालू कर दिया लेकिन जनरेटर को हटाने में कुछ समय लगा, क्योंकि खिलाड़ियों का वाहन टावर और दूसरे जनरेटर के बीच में खड़ा था.’ इस बीच, स्टेडियम में मौजूद बाराबती-कटक से कांग्रेस विधायक सोफिया फिरदौस ने फ्लडलाइट में आई गड़बड़ी की निंदा की. उन्होंने कहा, ‘आज बाराबती स्टेडियम में जो कुछ हुआ, वह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। इसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए.’
ये भी पढ़ें… रोहित से भी खूंखार वनडे में ये खिलाड़ी, चकनाचूर किया 47 साल पुराना महारिकॉर्ड, डेब्यू में लगाया रनों का अंबार
पाकिस्तान को मिला मौका
7 फरवरी को पाकिस्तान ने लाहौर स्टेडियम में उद्घाटन समारोह किया. जहां लाइट शो के बाद पीसीबी की काफी आलोचना हुई. अब कटक स्टेडियम में फ्लड लाइट की समस्या से पाकिस्तानियों को मौका मिल गया है. पाकिस्तान में बाराबती स्टेडियम को लेकर काफी खिल्ली उड़ रही है. 



Source link