रहस्यों से भरा है भगवान विष्णु का ये अनोखा मंदिर, तालाब की खुदाई में मिली थी मूर्तियां, पहलवान दिखाते हैं यहां अपना दमखम

admin

बीकानेर की इस गौशाला में मशीनों से बनाई जाती है ये चीज, ऐसी है यहां सुविधा!

Agency:News18 Uttar PradeshLast Updated:February 10, 2025, 12:40 ISTMaharajganj Vishnu Mandir: यूपी के महराजगंज जनपद के अलग-अलग हिस्सों में बहुत से धार्मिक स्थल मौजूद हैं. जिले के भिटौली क्षेत्र में ऐसा ही धार्मिक स्थल मौजूद है जो बेहद ही लोक प्रिय है. यह प्राचीन विष्णु मंदिर …और पढ़ेंX

विष्णु मंदिर, महदेईयांहाइलाइट्सभगवान विष्णु का प्राचीन मंदिर महराजगंज में स्थित है.1939 में पोखरे की खुदाई में मिली मूर्ति से मंदिर की स्थापना हुई.मंदिर के मेले में पहलवान अपनी कुश्ती की प्रतिभा दिखाते हैं.महराजगंज: यूपी के महराजगंज जिला अपने भौगोलिक स्थिति के लिए जाना जाता है. जिले के अलग–अलग हिस्सों में बहुत से धार्मिक और पर्यटन स्थल मौजूद हैं. ऐसा ही एक धार्मिक स्थल जिले के भिटौली क्षेत्र के महदेईयां में है, जो बहुत ही लोकप्रिय है. इसके साथ ही इस धार्मिक स्थल की ऐतिहासिक और धार्मिक इतिहास भी प्राचीन है.

समय–समय पर इस प्राचीन विष्णु मंदिर में धार्मिक आयोजन भी होते रहते हैं, जिसमें बड़ी संख्या में लोग यहां इकठ्ठा होते हैं. जैसे ही हम मंदिर में प्रवेश करते हैं दीवार पर एक पुराना शिलापट्ट देखने को मिलता है. इस शिलापट्ट पर इस प्राचीन विष्णु मंदिर का इतिहास लिखा हुआ है जो इसके धार्मिक और ऐतिहासिक महत्व को दर्शाता है.

समय–समय पर होता है मंदिर का जीर्णोद्धार

इस मंदिर परिसर में आए एक स्थानीय निवासी युवक अंकित मणि त्रिपाठी ने लोकल 18 से बातचीत के दौरान बताया कि महराजगंज जिले के पनियरा क्षेत्र में चर्चाओं में प्रसिद्द यह महदेइया का प्राचीन विष्णु मंदिर है, जो ऐतिहासक है. कई दशकों बाद पूर्व ग्रामीणों ने एक पोखरे की खुदाई चल रही थी. इसी दौरान भगवान विष्णु की एक प्राचीन काल की मूर्ति मिली.

साल 1939 में यहां प्रतिवर्ष लगने वाले मेला समिति के पूर्व अध्यक्ष स्वर्गीय शिवजपत सिंह द्वारा वसंत पंचमी के अवसर पर मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की गई. इसके बाद से यहां विष्णु मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के महत्व को दर्शाते हुए यहां मेला की परंपरा शुरू हुई. इसके बाद साल 1989 में इस मेला समिति के अध्यक्ष स्वर्गीय सुर्यनारायण सिंह द्वारा इस प्राचीन विष्णु मंदिर का जीर्णोद्वार कार्य कराया गया और 1993 में मेला समिति के अध्यक्ष शरद कुमार सिंह ने फिर इस प्राचीन मंदिर का जीर्णोद्वार कराया.

पहलवानी के लिए मशहूर है यह क्षेत्र

अंकित मणि त्रिपाठी बताते हैं कि यहां लगने वाले मेले की लोकप्रियता इतनी ज्यादा है कि महराजगंज जिले के साथ-साथ अन्य जिले के लोग भी यहां आते हैं. इसके साथ ही यहां लगने वाले ऐतिहासिक मेले में महराजगंज, कुशीनगर, सिद्धार्थनगर और संतकबीर नगर के साथ ही पड़ोसी देश नेपाल से भी लोग इसका हिस्सा बनते हैं. इस प्राचीन विष्णु मंदिर के ऐतिहासिक मेले में यहां का कुश्ती अखाड़ा बहुत ही चर्चा में रहता है, जिसमें एक बड़ी संख्या में पहलवान अपना दमखम दिखाते हैं. जिले का यह क्षेत्र अपने पहलवानी की प्रतिभा के लिए जाना जाता है.
Location :Maharajganj,Mahrajganj,Uttar PradeshFirst Published :February 10, 2025, 12:40 ISThomedharmरहस्यों से भरा है भगवान विष्णु का ये मंदिर, पहलवान दिखाते हैं यहां अपना दमखम

Source link