Ballia Famous Samosa: यूपी का बलिया जिला अपने आप में हमेसा सुर्खियों में बना रहता है. ऐसे में बलिया जिले का एक ऐसा शख्स जो चुनाव तो लड़ा, लेकिन हार जाने के बाद हिम्मत नहीं हारी और ऐसा काम किया कि आज लोगों की लंबी भीड़ लगती है. जी हां! समोसे की दुकान खोलकर नेता जी खूब नाम कमा रहे हैं.