10वीं में 96.7%, तो 12वीं में 96.8% मार्क्स, पिता से इंस्पायर, JEE में मिली रैंक 5456, अब करते हैं ये काम  

admin

10वीं में 96.7%,12वीं में 96.8% मार्क्स, JEE में रैंक 5456, अब करते हैं ये काम

Last Updated:February 09, 2025, 19:09 ISTJEE IIT Story: कुछ करने की ठान लो और उसी दिशा में काम किया जाए, तो सफलता जरूर मिलती है. ऐसी ही कहानी एक लड़के की है, जो दूसरी बार में JEE Advacned की परीक्षा को पास करने में सफल रहे हैं.JEE IIT Story: जेईई क्रैक करके यहां से पढ़ाई कर रहे हैं. हाइलाइट्ससात्विक सोनी ने दूसरी बार में JEE एडवांस्ड की परीक्षा को पास करने में सफल हुए.आईआईटी बॉम्बे से B.Tech की पढ़ाई कर रहे हैं.पिता से प्रेरणा और मां के समर्थन से सफलता हासिल की हैं.JEE Success Story: अगर कुछ करने की ठान लिए हो, तो उसी दिशा में काम करने से सफलता हाथ लगती है. फिर चाहे देश की सबसे कठिन परीक्षा ही क्यों न हो, उसे पास करने से कोई नहीं रोक सकता है. ऐसी ही कहानी एक लड़के की है, जो पूरे एक साल सेल्फ स्टडी करके जेईई एडवांस्ड 2024 की परीक्षा को पास करने में सफल रहे हैं. उन्हें इस परीक्षा में 5,456 रैंक मिली है. आईआईटी से उन्हें पढ़ाई करने की प्रेरणा उनके पिता से मिली है. हम जिनकी बात कर रहे हैं, उनका नाम सात्विक सोनी है.

जेईई में मिली 5,456 रैंक सात्विक सोनी उत्तर प्रदेश के कानपुर से ताल्लुक रखते हैं. वह कानपुर में जन्मे और पले-बढ़े हैं. लिंक्डइन प्रोफाइल के अनुसार उन्होंने कक्षा 10वीं की परीक्षा में 96.7% अंक हासिल किए हैं. वहीं कक्षा 12वीं में उन्हें 96.8% मार्क्स मिले हैं. इसके बाद उन्होंने जेईई एडवांस्ड 2024 की परीक्षा को पास करने में सफल रहे हैं. उन्हें इस परीक्षा में 5,456 रैंक प्राप्त किए हैं. इसके बाद सात्विक ने आईआईटी बॉम्बे में दाखिला लिया.

सेल्फ स्टडी से दूसरी बार में क्रैक किया JEEसात्विक ने दो बार JEE एडवांस्ड परीक्षा दी. पहली कोशिश जून 2023 की में थी, लेकिन दुर्भाग्यवश वह इसे पास करने में असफल रहे. यह अनुभव उनके लिए एक बड़ा झटका था. इसके बाद उन्होंने फिर से अपने लक्ष्य को और भी दृढ़ संकल्प के साथ पूरा करने में जुट गए. उन्होंने पूरा एक साल सेल्फ स्टडी पर फोकस किया. इसके बाद वह मई 2024 में फिर से JEE एडवांस्ड में हिस्सा लिया और इस बार इस परीक्षा को पास करने में सफल रहे. इसके बाद उनका IIT में दाखिला लेने का सपना पूरा हुआ.

IIT Bombay से कर रहे हैं पढ़ाईजेईई एडवांस्ड की परीक्षा में 5,456 रैंक लाने वाले सात्विक ने आईआईटी बॉम्बे में दाखिला लिया. यहां वह सिविल इंजीनियरिंग में B.Tech की पढ़ाई कर रहे हैं. उन्हें हमेशा अपने माता-पिता का अपार समर्थन मिला है. उनके पिता एक सरकारी कर्मचारी हैं और मां एक गृहिणी हैं. सात्विक सोनी के जीवन की ताकत और प्रेरणा के स्तंभ उनकी मां रहे हैं. उन्हें IIT में पढ़ाई के बारे में प्रेरणा अपने पिता से मिली है. उनके पिता हमेशा इस प्रतिष्ठित संस्थान के बारे में बात करते थे और यहां दाखिला लेने का सपना दिखाते थे.

ये भी पढ़ें…NEET UG परीक्षा को पहली बार में करना है क्रैक, तो इन बातों पर करें फोकस, MBBS करने का सपना होगा पूराED में बिना लिखित परीक्षा नौकरी पाने का अवसर, बस पूरी करनी है ये शर्तें, 70000 मिलेगी सैलरी
First Published :February 09, 2025, 19:09 ISThomecareer10वीं में 96.7%,12वीं में 96.8% मार्क्स, JEE में रैंक 5456, अब करते हैं ये काम

Source link