Breast Cancer more deadly For men than women despite Being less common in Male says study | 100 में से 90 पुरुष भी नहीं जानते होंगे! औरतों से ज्यादा मर्दों के लिए जानलेवा है ब्रेस्ट कैंसर

admin

Breast Cancer more deadly For men than women despite Being less common in Male says study | 100 में से 90 पुरुष भी नहीं जानते होंगे! औरतों से ज्यादा मर्दों के लिए जानलेवा है ब्रेस्ट कैंसर



Breast cancer more deadly in men: ब्रेस्ट कैंसर का खौफ सबसे ज्यादा महिलाओं को रहता है, लेकिन इस बीमारी की हकीकत कुछ और ही है. एक एनालिसिस के मुताबिक, पुरुषों में महिलाओं की तुलना में स्तन कैंसर होने की आशंका कम होती है, लेकिन इस बीमारी से मर्दों के जान गंवाने की संभावना ज्यादा होती है. जर्मनी (Germany) के बवेरियन स्टेट ऑफिस फॉर हेल्थ एंड फूड सेफ्टी (LGL) का कहना है कि कैंसर रजिस्ट्री डेटा के आधार पर डायग्नोसिस के 5 साल बाद तकरीबन 80.4 फीसदी महिलाएं और 69.6 फीसदी पुरुष अभी भी जिंदा हैं.
मर्दों को ज्यादा खतरान्यूयॉर्क (New York) स्थित ब्रेस्ट कैंसर रिसर्च फाउंडेशन (Breast Cancer Research Foundation) के मुताबिक, मेल ब्रेस्ट कैंसर सभी स्तन कैंसर डाग्नोसिस का 1 फीसदी से भी कम होता है. ये मर्दों में किसी भी उम्र में हो सकता है, लेकिन बुजुर्ग पुरुषों में ज्यादा कॉमन है, 60 और 70 साल की उम्र के बीच.
कैसे की गई रिसर्च?जर्मनी में, 2020 में 70,550 महिलाओं और 740 पुरुषों को ब्रेस्ट कैंसर का नया डायग्नोसिस किया गया, ऐसा वहां के रॉबर्ट कोच इंस्टीट्यूट (Robert Koch Institute) का कहना है. हांगकांग (Hong Kong) में 2021 में, सेंटर फॉर हेल्थ प्रोटेक्शन (Centre for Health Protection) के अनुसार, महिलाओं में स्तन कैंसर के 5,565 नए मामले और पुरुषों में स्तन कैंसर के 27 नए मामले सामने आए. महिलाओं में अपने जीवनकाल के दौरान स्तन कैंसर विकसित होने की 13.2 फीसदी संभावना होती है, जबकि पुरुषों के लिए, ये दर महज 0.1 फीसदी है.
स्टडी के नतीजेएलजीएल के एनालिसिस में पाया गया कि डायग्नोसिस के वक्त पुरुषों में ट्यूमर का स्टेज ज्यादा एडवांस्ड था, कि वे महिलाओं की तुलना में बड़े होने की प्रवृत्ति रखते थे और उनका इलाज कम बार किया जाता था. हालांकि, अगर इनको छोड़ भी दी जाए, तो भी पुरुषों में मृत्यु का खतरा ज्यादा रहता है, साइंटिस्ट्स कहते हैं, लाइफस्टाइल, जेनेटिक या बायोलॉजिकल फैक्टर्स की तरफ इशारा करते हैं.
एलजीएल के अध्यक्ष क्रिश्चियन वीडनर (Christian Weidner) का कहना है, “हम ये भी देख रहे हैं कि मौजूदा मेडिकल स्टैंडर्ड के मुताबिक किया गया ब्रेस्ट कैंसर का इलाज, बशर्ते इसे लगातार किया जाए, पुरुषों के सर्वाइवल पर उतना ही पॉजिटिव इफेक्ट डालता है जितना महिलाओं में.” ये स्टडी जर्मनी में 2,500 पुरुषों और तकरीबन 307,600 महिलाओं पर किया गया, जिन्हें 1 जनवरी, 2000 और 31 दिसंबर, 2018 के बीच इस बीमारी का पता चला था.
संयुक्त राज्य अमेरिका में 2025 में अनुमानित 2,800 पुरुषों को ब्रेस्ट कैंसर का डायग्नोसिस किया जाएगा और 510 की इससे मौत हो जाएगी, अमेरिकन कैंसर सोसायटी (American Cancer Society) के मुताबिक, इसकी तुलना महिलाओं में अनुमानित 316,950 डायग्नोसिस और 42,170 मौतों से की जाती है.

पुरुषों में ब्रेस्ट कैंसर की वजह
मेल ब्रेस्ट कैंसर ग्लोबल एलायंस (Male Breast Cancer Global Alliance) के मुताबिक, मर्दों में स्तन कैंसर के रिस्क फैक्टर्स में कई चीजें शामिल हो सकती हैं- जैसे
1. ब्रेस्ट या चेस्ट पर रेडिएशन थेरेपी से इलाज2. बॉडी में हाई लेवल के एस्ट्रोजन से जुड़ी बीमारी होना, जैसे कि लिवर डिजीज या जेनेटिक डिसऑक्डर क्लाइनफेल्टर सिंड्रोम3. एक या ज्यादा महिला रिश्तेदार होना जिन्हें ब्रेस्ट कैंसर हुआ हो4. BRCA2 जैसे जीन में म्यूटेश होना.
इन बातों का रखें ख्यालपुरुषों और महिलाओं दोनों को सलाह दी जाती है कि वो अपने ब्रेस्ट में गांठ (lumps) या निप्पल में किसी भी बदलाव जैसे लक्षणों पर ध्यान दें.

Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमें इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.



Source link