बाघों के गढ़ में इस जानवर ने फैलाया आतंक, जगंल के राजा को ऐसे दे रहा मात

admin

दिल्ली चुनाव में ‘आप’ की हार सेे छाए मीम्स, अरविंद केजरीवाल जम कर हुए ट्रोल!

Agency:News18 Uttar PradeshLast Updated:February 08, 2025, 23:25 ISTPilibhit bull attacks : पीलीभीत बाघों के लिए जाना जाता है. कई बार तेंदुओं के हमले के चलते भी सुर्खियों में आ जाता है. लेकिन बीते कई दिनों से ये आवारा सांड के कारण चर्चा में है. एक ग्रामीण की मौत हो चुकी है, कई …और पढ़ेंX

सांकेतिक फोटो.हाइलाइट्सपीलीभीत में आवारा सांड का आतंक, एक की मौत.सांड के हमले से कई लोग गंभीर रूप से घायल.ग्रामीण घरों में कैद, प्रशासन से मदद की गुहार.पीलीभीत. यूपी का पीलीभीत जिला अपने जंगली जानवारों के लिए जाना जाता है. ये अक्सर तेंदुए जैसे जंगली जानवरों के हमले के चलते सुर्खियों में रहता है. लेकिन कई दिनों से यहां बाघ या तेंदुओं ने नहीं बल्कि आवारा सांड ने आतंक मचाया हुआ है. पीलीभीत की बीसलपुर तहसील के एक गांव में कई दिनों से एक सांड उग्र होकर घूम रहा है. इसके हमले में अब तक एक ग्रामीण की मौत हो चुकी है जबकि कई गंभीर रूप से घायल हैं.

पटक कर मार डाला

मामला पीलीभीत की बीसलपुर तहसील के भसूड़ा गांव का है, जहां एक आवारा सांड आतंक मचाए हुए है. पिछले कई दिनों से ये सांड उग्र है और लोगों पर हमला कर उन्हें घायल कर चुका है. शुक्रवार को गांव के ही रहने वाले वाले गोपाल देव शर्मा अपने घर से निकल रहे थे. इसी दौरान उन पर इसने हमला कर दिया. सांड ने उन्हें कई बार उठा कर पटका. इस हमले में उनकी दर्दनाक मौत हो गई. शुक्रवार को इसी सांड ने गांव के पूर्व प्रधान ज्ञानचंद मौर्य पर हमला कर दिया. फिलहाल अस्पताल में उनका इलाज जारी है. जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है.

जल्द निजात का भरोसा

इससे पहले ये सांड नाथी बेगम, लीलाधर, बेचेलाल और धर्मवीर समेत गांव के आधा दर्जन लोगों पर हमला कर चुका है. ग्रामीणों का आरोप है कि लंबे समय से वे पशुपालन विभाग और स्थानीय अधिकारियों से मामले की शिकायत कर रहे हैं लेकिन उनकी समस्या का समाधान नहीं हो रहा है. गांव में सांड की दहशत का आलम ये है कि ग्रामीण घरों से निकलने में कतरा रहे हैं. बच्चे व बुजुर्ग घरों में कैद होने पर मजबूर हैं.

नायब तहसीलदार विजयपाल का कहना है कि पूरे मामले की रिपोर्ट तैयार कर जिलाधिकारी को भेज दी गई है. ग्रामीणों को जल्द से जल्द इस समस्या से निजात दिलाया जाएगा.

Location :Pilibhit,Uttar PradeshFirst Published :February 08, 2025, 23:25 ISThomeuttar-pradeshबाघों के गढ़ में इस जीव ने फैलाया आतंक, जगंल के राजा को दे रहा मात

Source link