भारत और इंग्लैंड के बीच जारी वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला 9 फरवरी को कटक में खेला जाएगा. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने नागपुर में खेला गया पहला मुकाबला जीतकर तीन मैचों की इस सीरीज में 1-0 से बढ़त ले ली है. ऐसे में मेजबानों की नजरें कटक का मैदान फतेह कर 2-0 की अजेय बढ़त लेने पर होंगी. इस मैच से पहले भारतीय टीम के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. स्टार भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली फिट हो चुके हैं और अगले मैच के लिए उपलब्ध भी हैं.
टीम इंडिया के लिए खुशखबरी
भारतीय टीम के बल्लेबाजी कोच सितांशु कोटक ने पुष्टि की कि स्टार बल्लेबाज विराट कोहली अपने दाहिने घुटने के दर्द से उबर चुके हैं और रविवार को इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में खेलने के लिए फिट हैं. कोटक ने दूसरे मैच की पूर्व संध्या पर पत्रकारों से कहा, ‘विराट कोहली खेलने के लिए फिट हैं. वह अभ्यास के लिए आए हैं और खेलने के लिए तैयार हैं.’ बता दें कि विराट कोहली पहला मुकाबला घुटने में दिक्कत के चलते नहीं खेल सके थे. अब आगामी मैच से पहले उन्हें नेट्स में जमकर प्रैक्टिस करते हुए भी देखा गया.
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) February 8, 2025
हालांकि, उन्होंने यह नहीं बताया कि विराट कोहली की वापसी के बाद सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और पिछले मैच के अर्धशतक लगाने वाले श्रेयस अय्यर में से किसे प्लेइंग-11 से बाहर किया जाएगा. कोटक ने कहा, ‘यह कप्तान (रोहित शर्मा) औWर कोच (गौतम गंभीर) का फैसला है. मैं इसका जवाब नहीं दे सकता.’ उन्होंने कप्तान रोहित शर्मा की खराब फॉर्म पर कहा कि यह महज एक ‘खराब दौर’ है.
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम में बल्लेबाजी के मुख्य आधार के रूप में विराट कोहली वापसी करेंगे. कोहली वनडे क्रिकेट में एक बड़ी उपलब्धि हासिल करने के करीब हैं. वह इस फॉर्मेट में 14000 रन पूरे करने से सिर्फ 94 रन दूर हैं. 36 साल के कोहली ने पिछले साल भारत के श्रीलंका दौरे के दौरान आखिरी बार वनडे मैच खेला था. 2024 में तीन मैचों की सीरीज से पहले वह 2023 पुरुष क्रिकेट वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत के टॉप स्कोरर रहे थे.