kapil dev big statement on rohit sharma bad form ahead of champions trophy 2025 indian cricket | ‘पूरा देश देख रहा है… ‘, रोहित को लेकर कपिल देव का बयान, खराब फॉर्म पर कह दी ये बड़ी बात

admin

kapil dev big statement on rohit sharma bad form ahead of champions trophy 2025 indian cricket | 'पूरा देश देख रहा है... ', रोहित को लेकर कपिल देव का बयान, खराब फॉर्म पर कह दी ये बड़ी बात



महान भारतीय ऑलराउंडर कपिल देव ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले टीम इंडिया के कप्तान और स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा के खराब फॉर्म को भारत के लिए एक बड़ी चिंता के रूप में उजागर किया है. रोहित हाल के दिनों में फॉर्म से जूझ रहे हैं. रेड बॉल क्रिकेट में लगातार फ्लॉप रहने के बाद उम्मीद थी वह इंग्लैंड के खिलाफ व्हाइट बॉल सीरीज के पहले वनडे में स्कोर करेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. रोहित सिर्फ 2 (7) रन पर ही पवेलियन लौट गए. कपिल देव ने रोहित शर्मा के इसी खराब फॉर्म पर विस्तार से बात की.
पिछली 10 पारियों में रोहित का स्कोर
रोहित पिछली 10 पारियों में 0, 8, 18, 11, 3, 6, 10, 3, 9 और 2 रन बनाकर आउट हुए हैं. वह जिस विस्फोटक बैटिंग के लिए जाने जाते हैं उनसे वो खेल देखने को नहीं मिला है. तमाम दिग्गजों ने कहा है कि चैंपियंस ट्रॉफी से पहले रोहित का फॉर्म में आना भारत के लिए बेहद जरूरी है. अब कपिल देव ने भारत के कप्तान के प्रदर्शन पर अपने विचार साझा किए और कहा कि उनकी खराब फॉर्म के कारण टीम अस्थिर दिख रही है.
क्या बोले कपिल देव?
एक इंटरव्यू में कपिल देव ने कहा, ‘रोहित बड़ा खिलाड़ी है. मुझे उम्मीद है कि वह जल्दी फॉर्म में लौटेगा. मैं कोच को शुभकामनाएं देता हूं. जमने में समय लगता है. पूरा देश टीम के प्रदर्शन की ओर देख रहा है. हाल के दिनों में टीम ने कुछ समय तक अच्छा खेला है. टीम अस्थिर दिख रही है. जब कप्तान का फॉर्म खराब होता है, तो टीम को परेशानी होती है.’
भविष्य को लेकर उठे सवाल
रोहित भारत के हालिया लंबे टेस्ट सीजन में 8 मैचों में 10.93 की औसत से सिर्फ 164 रन ही बना पाए, जिसमें मात्र एक अर्धशतक शामिल है. न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार दो सीरीज हारने के बाद उनकी कप्तानी भी सवालों के घेरे में आ गई. इसलिए, रोहित पर काफी दबाव है और टेस्ट टीम में उनका भविष्य भी अनिश्चित है.
चैंपियंस ट्रॉफी में रोहित को निभानी होगी बड़ी भूमिका 
रोहित ने अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से 2023 वनडे वर्ल्ड कप में भारत को धमाकेदार शुरुआत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी. वह आगामी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भी टीम के लिए इसी तरह की भूमिका निभाने का लक्ष्य रखेंगे. हालांकि, उससे पहले भारतीय कप्तान को इंग्लैंड के खिलाफ 19 और 12 फरवरी को खेले जाने वाले आखिरी दो वनडे मैचों में अपनी लय वापस हासिल करनी होगी.



Source link