IND vs ENG 2nd ODI: भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला कल दोपहर 1:30 बजे से कटक के बाराबती स्टेडियम में खेला जाएगा. नागपुर में पहला वनडे मैच 4 विकेट से जीतने के बाद टीम इंडिया तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 से आगे है. कटक में दूसरा वनडे मैच जीतते ही भारत सीरीज पर कब्जा जमा लेगा. कटक के बाराबती स्टेडियम को टीम इंडिया का ‘किला’ कहें तो यह गलत नहीं होगा. पिछले 18 साल से कटक के बाराबती स्टेडियम के मैदान पर टीम इंडिया को दुनिया की कोई भी टीम मात नहीं दे पाई है.
टीम इंडिया का ‘किला’ है कटक का मैदान!
टीम इंडिया आखिरी बार साल 2003 में कटक के बाराबती स्टेडियम के मैदान पर कोई वनडे मैच हारी थी. न्यूजीलैंड की टीम ने उस मैच में भारत को 4 विकेट से शिकस्त दी थी. साल 2003 के बाद यहां अगला वनडे मैच साल 2007 में जाकर आयोजित किया गया. साल 2007 से लेकर अभी तक इस मैदान पर टीम इंडिया ने कुल 7 वनडे मैच खेले हैं और सभी मुकाबलों में जीत दर्ज की है. आखिरी बार इस मैदान पर भारत और वेस्टइंडीज के बीच 22 दिसंबर 2019 को कोई वनडे मुकाबला खेला गया था. टीम इंडिया ने उस मैच में वेस्टइंडीज को 4 विकेट से हराया था.
कटक में टीम इंडिया का रिकॉर्ड
टीम इंडिया ने कटक में अभी तक कुल 17 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें से उसने 13 मुकाबलों में जीत दर्ज की है. हालांकि 4 वनडे मैचों में भारत को हार का सामना भी करना पड़ा है. भारत और इंग्लैंड के बीच इस मैदान पर अभी तक 5 वनडे मैच खेले गए हैं, जिसमें से 3 मुकाबलों में टीम इंडिया ने बाजी मारी है. केवल दो ही बार इस मैदान पर इंग्लैंड को वनडे में भारत के खिलाफ जीत नसीब हुई है.
कटक में इंग्लैंड का रिकॉर्ड
इंग्लैंड ने भारत को 1984 और 2002 में खेले गए वनडे मैचों में हराया था. भारत ने इंग्लैंड को 1982, 2008 और 2017 में खेले गए वनडे मैचों में मात दी थी. इंग्लैंड की टीम ने कटक में कुल 6 वनडे मुकाबले खेले हैं, जिसमें से उसने 3 मैच जीते व इतने ही मैच गंवाए हैं. इंग्लैंड ने एक मैच पाकिस्तान के खिलाफ 1989 में खेला था. इंग्लैंड की टीम ने पाकिस्तान को उस मैच में 4 विकेट से हराया था. इंग्लैंड ने इस मैदान पर बाकी के दो मैच भारत के खिलाफ 1984 और 2002 में जीते थे.